The Lallantop
Advertisement

'बचकानी बातें न करें...' बिलावल भुट्टो के 'खून बहेगा' वाले बयान पर ओवैसी ने जी भर सुनाया

Asaduddin Owaisi on Pakistan: पहलगाम में ‘धर्म पूछकर हत्या’ करने वाले सवाल पर ओवैसी ने कहा कि जो लोग जाति-धर्म पूछकर मारपीट करते हैं, हम उसकी निंदा करते हैं. इससे पहले भी ओवैसी ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की थी.

Advertisement
Asaduddin Owaisi on Bilawal Bhutto's 'blood will flow' statement Pakistan AIMIM
ओवैसी ने बिलावल भुट्टो की जमकर आलोचना की (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
28 अप्रैल 2025 (Published: 03:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिलावल भुट्टो के ‘खून बहेगा…’ वाले बयान पर तीखा हमला बोला है (Owaisi on Bilawal Bhutto). AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि बिलावल भुट्टो “बचपने की बातें न करें.” इससे पहले भी ओवैसी ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान, भारत से आधी सदी पीछे है. उनके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.

‘बिलावल अभी राजनीति में आए हैं’

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ‘ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड’ के मेंबर की ओर से एक बैठक रखी गई थी. जिसमें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर और असदुद्दीन ओवैसी शामिल रहे. इस दौरान बिलावल भुट्टो पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,

बिलावल भुट्टो अभी राजनीति में आए हैं. आतंकवादियों ने उनकी मां (बेनेज़ीर भुट्टो) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्हें यह बात समझने की आवश्यकता है. बिलावल की मां को मारने वाले आतंकवादी और हमारे देश के निर्दोषों को मारने वाले क्या अच्छे हो सकते हैं?

पहलगाम में ‘धर्म पूछकर हत्या’ करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग जाति-धर्म पूछकर मारपीट करते हैं, हम उसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा,

चाहे ISI हो या पाकिस्तान की दूसरा कोई आतंकी संगठन. उनका मकसद ही है कि भारत में हिंदू-मुस्लिम विवाद हो. वे यह दिखाना चाहते हैं कि कश्मीर में गैर-मुस्लिम नहीं रह सकते. उस कश्मीरी आदिल ने किसी का हिंदू-मुस्लिम देख कर हमला नहीं किया. अगर कोई ऐसा करता है तो वह गलत है और हम उसकी निंदा करते हैं.

इस दौरान उन्होंने सरकार से अपील की कि पाकिस्तान को FATF (Financial Action Task Force) की ग्रे लिस्ट में डाला जाए. 

ये भी पढ़ें: ओवैसी का पाकिस्तान को करारा जवाब, बोले- ‘आधी सदी पीछे हैं और सोचते हैं परमाणु ताकत हैं’

‘वक्फ बिल’ पर क्या कहा?

वक्फ बिल को लेकर ओवैसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम नहीं हो सकते. उन्होंने कहा,

जैसे पंढरपुर मंदिर के ट्रस्टी हिंदू ही हो सकते हैं और गैर-हिंदू नहीं, वैसे ही वक्फ में गैर-मुस्लिम क्यों?

बता दें कि इस कानून के विरोध में देश भर में आंदोलन और राउंड टेबल मीटिंग ली जा रही है. पूरे देश में 6 जून तक वक्फ कानून के विरोध में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले पर ओवैसी का बयान, उरी और पुलवामा से भी बड़ा हमला..

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement