The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Arvind Kejriwal targeted BJP said Todays rulers worse than British

खुद को बताया भगत सिंह, BJP को अंग्रेजों से भी खराब, दिल्ली हार के बाद पहली बार बोले केजरीवाल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को पहली बार किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें अंग्रेजों से भी बदतर बताया.

Advertisement
Arvind Kejriwal targeted BJP said Todays rulers worse than British
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने BJP पर लगाए आरोप.
pic
राघवेंद्र शुक्ला
24 मार्च 2025 (Published: 02:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में हार के बाद पहली बार सामने आते ही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भाजपा पर बरस पड़े हैं. उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर न सिर्फ महापुरुषों के अपमान का दावा किया है, बल्कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के दौरान चलाई गई योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार अंग्रेजों से भी बदतर है. बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह कहा करते थे कि केवल अंग्रेजों को हटाना काफी नहीं है. समाज की संरचना को बदलना होगा. नहीं तो ब्रिटिश की जगह भूरे अंग्रेज ले लेंगे. यही हो रहा है. ये लोग (भाजपा) अंग्रेजों से भी बदतर हैं.

भगत सिंह की कैद से अपने जेल के दिनों की तुलना करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल में था, तब 15 अगस्त के आसपास मैंने एलजी (उपराज्यपाल) को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में कहा था कि मेरी अनुपस्थिति में आतिशी जी को झंडा फहराने की परमिशन मिलनी चाहिए, लेकिन ये पत्र उन तक पहुंचा ही नहीं. बल्कि मुझे धमकी दी गई कि जेल में जो सुविधाएं मुझे मिल रही हैं, वो बंद हो जाएंगी. केजरीवाल ने आगे कहा, ‘अंग्रेजों ने भगत सिंह के पत्र कम से कम सेंसरशिप के बाद भी दे दिए लेकिन इन लोगों ने ऐसा भी करने की जहमत नहीं उठाई. ये लोग अंग्रेजों से भी बदतर हैं.’ 

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर सत्ता में आने के बाद बाबा साहेब और भगत सिंह के अपमान का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के 48 घंटों के भीतर ही भाजपा ने सरकारी दफ्तरों से दोनों महापुरुषों की फोटो हटा दी. इस दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने पर कांग्रेस को भी लपेटे में लिया.

केजरीवाल ने कहा,

सत्ता में आने के बाद जब हमने सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें लगाने का फैसला किया, तो कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि महात्मा गांधी की तस्वीरें गायब हैं. लेकिन जब भाजपा ने भगत सिंह जी की तस्वीरें हटाईं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं हुई. मैं उनसे पूछना चाहता हूं. क्या कोई ऐसा है जिसने देश के लिए भगत सिंह से ज़्यादा बलिदान दिया हो?

पूर्व सीएम ने भाजपा पर महिलाओं के फ्री बस यात्रा योजना में बाधा डालने का आरोप भी लगाया. उन्होंने दावा किया कि बस कंडक्टर अब महिलाओं को फ्री में पिंक टिकट देने से इनकार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मोबाइल ऐप डाउनलोड नहीं किया है. केजरीवाल ने कहा कि वे लोग (भाजपा सरकार) ऐसा क्यों कर रहे हैं? सुविधाओं में सुधार की बजाय वो मौजूदा सुविधाओं को वापस ले रहे हैं। 

वीडियो: अफसरों से परेशान हुई दिल्ली बीजेपी, प्रवेश वर्मा ने क्या अल्टिमेटम दे दिया?

Advertisement