The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Anti Romeo Squad name changed new name Mahila Suraksha Team Uttar Pradesh Yogi Adityanath govt

यूपी की 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' का नाम बदला गया, नया नाम पता चला

2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया गया था. अब इसका नाम बदलकर पुनर्गठन किया जा रहा है.

Advertisement
Anti-Romeo Squad
2017 में बना था एंटी रोमियो स्क्वॉड. (सांकेतिक तस्वीर- Aaj Tak)
pic
आशीष श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
6 मई 2025 (Updated: 6 मई 2025, 09:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र गठित की गई ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ का नाम बदल कर इसे पुनर्गठित करने जा रही है. अब इसका नाम 'महिला सुरक्षा टीम' होगा. राज्य की राजधानी लखनऊ के हर थाने में अब इस टीम की नियुक्ति की जाएगी. जिसका नेतृत्व एक सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी के पास होगा. यह टीम को सार्वजनिक स्थानों पर यौन शोषण, ईव-टीजिंग और महिलाओं से जुड़े अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करने का अधिकार होगा.

महिला सुरक्षा टीम को कई अधिकार दिए गए हैं. आजतक से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार चेतावनी देकर छोड़े गए युवकों को अगर दोबारा पकड़ा गया तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. टीम को खुद से कार्रवाई करने और ई-चालान जारी करने की अनुमति दी गई है. उन्हें बॉडी वार्न कैमरा, CUG (क्लोज़्ड यूज़र ग्रुप) मोबाइल और चार पहिया वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसका मकसद पारदर्शिता और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करना बताया जा रहा है.

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह दल स्कूल-कॉलेजों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी, नशे की रोकथाम, बैंक चेकिंग और कानून व्यवस्था से संबंधित तुरंत कदम उठाने जैसे कार्य भी करेगा. हर दल में एक उपनिरीक्षक, दो पुरुष कॉन्स्टेबल और दो महिला कॉन्स्टेबल शामिल होंगे और उन्हें अन्य ड्यूटी नहीं दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक यह दल प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक काम करेगा और विशेष परिस्थिति में इसे क्विक रिस्पॉन्स टीम के रूप में भी लगाया जा सकता है. थाना प्रभारी प्रतिदिन इनकी ब्रीफिंग करेंगे और दिन के अंत में समीक्षा की जाएगी.

2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया गया था. तब भी इरादा महिला सुरक्षा का ही था. इसे कॉलेज के बाहर लड़कियों के साथ होने वाले यौन शोषण से उन्हें बचाने की कवायद बताया गया था. लेकिन इस पुलिसिया दल की छवि तब खराब होने लगी जब इस पर सार्वजनिक जगहों पर कपल्स को बेवजह परेशान करने के आरोप लगे.

वीडियो: पत्नी की मौत के बाद भी, UP पुलिस के जवान को नहीं मिली छुट्टी!

Advertisement