The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Anti India Slogans Were Written In Kolkata's Jadhavpur University, Police Registered FIR Against Left Students Group

जादवपुर यूनिवर्सिटी में लिखे देश विरोधी नारे, लेफ्ट छात्र संगठन के समर्थकों पर FIR

Jadavpur University के गेट नंबर 3 के पास एक दीवार पर बनी पेंटिंग में कांटेदार तार से बंधे फूलों से एक हाथ दिखाया गया है. इसके साथ ही नारे लिखे हुए हैं। जादवपुर यूनिवर्सिटी तृणमूल छात्र परिषद (JUTMCP) ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है. कैंपस को देश विरोधी गतिविधियों का केंद्र बनने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए पुलिस जांच का समर्थन किया है.

Advertisement
Anti India Slogans Were Written In Kolkata's Jadhavpur University, Police Registered FIR Against Left Students Group
यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 के पास लिखे गए देश विरोधी नारे. (फोटो- पीटीआई)
pic
राजेश साहा
font-size
Small
Medium
Large
11 मार्च 2025 (Published: 08:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है. लेफ्ट संगठन पर नारे लिखे जाने का आरोप है. कोलकाता पुलिस ने लेफ्ट के छात्र संगठन प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (PDSF) के समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इन पर यूनिवर्सिटी की दीवारों पर ‘आजाद कश्मीर’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’ जैसे नारे लिखने का आरोप है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 के पास एक दीवार पर बनी पेंटिंग में कांटेदार तार से बंधे फूलों से एक हाथ दिखाया गया है. इसके साथ ही नारे लिखे हुए हैं. पुलिस सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61(ii) (आपराधिक साज़िश) और 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले काम) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः "रेपिस्टों को नपुंसक बनाकर छोड़ दो", राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का बयान बहस छेड़ देगा

जादवपुर यूनिवर्सिटी तृणमूल छात्र परिषद (JUTMCP) ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है. कैंपस को देश विरोधी गतिविधियों का केंद्र बनने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए पुलिस जांच का समर्थन किया है. JUTMCP के प्रमुख किशाले रॉय ने कहा,

हम पुलिस प्रशासन का पूरा समर्थन करते हैं. JUTMCP लगातार मांग कर रही है कि प्रशासन कैंपस में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल बनाए रखने के लिए कदम उठाए ताकि जादवपुर को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केंद्र बनने से रोका जा सके.

उधर, पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और कई अन्य सबूतों को खंगाल रही है. बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब छात्र लंबे समय से लंबित स्टूडेंट यूनियन के चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. बीते 1 मार्च को उनका विरोध तब और तेज़ हो गया जब बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेः महाराष्ट्र से हटाई जाएगी औरंगजेब की कब्र? CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनके घेराव की कोशिश की थी. आरोप है कि इस दौरान मंत्री के काफिले ने कथित तौर पर दो छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए. हालांकि, बसु का कहना था कि प्रदर्शनकारी छात्र उनकी कार की विंडशील्ड में तोड़फोड़ कर रहे थे और इसी वजह से वे घायल हुए.

वहीं, लेफ्ट स्टूडेंट ग्रुप का कहना है कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में चुने गए स्टूडेंट यूनियन की गैर-मौजूदगी के कारण छात्रों के पास अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाने का कोई अवसर नहीं है. इसी वजह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है.

वीडियो: X के बार-बार डाउन होने पर एलन मस्क क्या बता गए?

Advertisement