अंकिता भंडारी मर्डर केस में 3 साल बाद क्यों मचा हंगामा? वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो पूर्व भाजपा विधायक का बताया जा रहा है. इसमें कथित तौर पर भाजपा विधायक ने उन VIP का नाम लिया है, जिनके लिए अंकिता भंडारी से स्पेशल सर्विस देने को कहा गया था.

उत्तराखंड का अंकिता भंडारी हत्याकांड तीन साल बाद एक बार फिर चर्चा में है. कथित तौर पर VIP गेस्ट को ‘स्पेशल सर्विस’ से मना करने पर अंकिता भंडारी की सितंबर 2022 में हत्या कर दी गई थी. अब भाजपा के एक पूर्व विधायक की पत्नी ने ये आरोप लगाकर हंगामा मचा दिया कि वो ‘VIP गेस्ट’ भाजपा नेता दुष्यंत गौतम थे. दुष्यंत गौतम भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी हैं. ये आरोप लगने के बाद दुष्यंत गौतम ने बयान जारी कर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी, निष्ठा और चरित्र उनकी पहचान रही है. ऐसी घटनाओं में उनका नाम पहले कभी नहीं उछाला गया. ये सब उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं, मामले को लपकते हुए कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सरकार पर अंकिता भंडारी केस में प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए जांच से ‘खिलवाड़’ का आरोप लगाया है.
पूरा मामला समझाते हैंअंकिता भंडारी हत्याकांड सितंबर 2022 में देश भर में चर्चा में आया था. वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली अंकिता भंडारी 18 सितंबर 2022 की रात को अचानक लापता हो गई थी. इसके 6 दिन बाद 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव ऋषिकेश के पास चीला नहर से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया और शरीर पर भी चोट के निशान मिले. मामले की जांच में सामने आया कि भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा और रिसॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य अंकिता पर एक ‘VIP गेस्ट’ को ‘स्पेशल सर्विस’ (यौन संबंध) का दबाव बना रहा था. अंकिता ने इससे साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.
इस घटना के तीन साल और मामले में जिला अदालत के फैसले के 7 महीने बाद एक सनसनीखेज खुलासे ने फिर से ये मामला खोल दिया है. भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी ऊर्मिला सनावर ने एक कथित ऑडियो जारी किया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसमें जो आवाज है वो उनके पति (सुरेश राठौर) की है. इसमें कथित तौर पर राठौर बता रहे हैं कि अंकिता भंडारी की हत्या जिस VIP गेस्ट के लिए हुई, वो भाजपा के नेता ‘गट्टू’ उर्फ दुष्यंत गौतम हैं.
क्या है ऑडियो मेंसोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऊर्मिला जो ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाती हैं, उसमें कॉल पर मौजूद व्यक्ति कहता है, ‘विनोद आर्य का जो लड़का (जेल में) बंद है वो अंकिता भंडारी के मर्डर केस में बंद है. अंकिता भंडारी को उसने दुष्यंत से संबध बनाने का दबाव डाला था. अंकिता ने इससे साफ मना कर दिया.’
इसके बाद अंकिता भंडारी की मौत हो गई. ऑडियो में दो भाजपा नेताओं के नाम लिए गए, जो इस केस में शामिल थे. इसमें एक तो दुष्यंत गौतम थे और दूसरे थे अजय कुमार. दावा है कि दोनों उस दिन रिसॉर्ट में मौजूद थे. कॉलर आगे कहता है कि अगर दुष्यंत गौतम से उस समय पार्टी पल्ला झाड़ लेती तो ‘भाजपा गिर जाती’. वो ये भी कहता है कि ‘गौतम का सीबीआई क्या कर लेती. वो भाजपा का पदाधिकारी है. इससे बदनामी तो पार्टी की है. इसलिए उसे मुख्यमंत्री ने बचा रखा है.’
ऊर्मिला का दावा है कि ये उनके पति सुरेश राठौर से बातचीत की रिकॉर्डिंग है, जिसमें उन्होंने अंकिता भंडारी केस में दुष्यंत गौतम का नाम लिया है. उन्होंने सवाल भी उठाया है कि आखिर उस कमरे में तत्काल बुलडोजर क्यों चलवा दिया गया था, जहां हत्याकांड हुआ था? ऊर्मिला का आरोप है कि ऐसा गौतम तथा कुछ और लोगों को बचाने के लिए किया गया था.
राठौर ने कहा, AI से बना है ऑडियोइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऊर्मिला के पति सुरेश राठौर ने इस ऑडियो की सच्चाई पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से बनाया गया है. ऊर्मिला भाजपा को बदनाम करने के लिए के लिए ये सब कर रही हैं. सुरेश राठौर ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए उर्मिला राठौर के मोबाइल फोन को जब्त कर उसकी फोरेंसिक जांच कराई जानी चाहिए.
जिन दुष्यंत गौतम पर आरोप लगे हैं, वो फिलहाल उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी हैं. उन्होंने भी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया से उन पर आरोप लगाने वाले वीडियो-ऑडियो को हटाने की मांग की. फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा,
अपने 27 साल के सामाजिक जीवन में महिलाओं के प्रति मेरे सम्मान और पार्टी में मेरे आचरण पर सवाल उठाने वाली कोई घटना कभी नहीं हुई. जिस तरह कुछ असामाजिक लोग मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं, ऐसे सभी लोगों को मैं आगाह करना चाहता हूं कि उन सबकी जांच की जाएगी.
गौतम ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी इंक्वायरी होनी चाहिए. वायरल करने वाले व्यक्ति से तथ्य लेने चाहिए और उस तथ्य की प्रामाणिकता देखनी चाहिए. इन सबके लिए वह तैयार हैं. उन्होंने कहा,
कांग्रेस का भाजपा पर हमलामैंने इस संबंध में गृह सचिव को पत्र लिखा है. अगर मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप का सबूत मिलता है तो मैं सामाजिक और राजनीतिक जीवन से इस्तीफा दे दूंगा.
इन आरोपों के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोल दिया है. इंडिया टुडे से जुड़े अंकित शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि वायरल ऑडियो से संकेत मिलता है कि अंकिता भंडारी केस में प्रभावशाली लोगों को बचाने और सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि घटनास्थल पर बुलडोजर चलाकर साक्ष्य नष्ट किए गए और जांच को प्रभावित करने का प्रयास हुआ, जो बेहद गंभीर विषय है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI से कराई जाए और पूरी जांच प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में संपन्न हो.
SIT ने की थी जांचबता दें कि अंकिता भंडारी केस की जांच के लिए सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया था, जिसने मामले में 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य के अलावा रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और रिसॉर्ट का सहायक मैनेजर अंकित गुप्ता शामिल था. 30 मई 2025 को दो साल से ज्यादा समय तक चले ट्रायल के बाद कोटद्वार की जिला अदालत ने मामले में अपना फैसला सुनाया और तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई थी.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: मुन्ना भाई MBBS के सर्किट से जॉली LLB तक, अरशद वारसी ने मजेदार किस्से सुनाए

.webp?width=60)

