The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • andhra pradesh guntur woman kills husband with lover help spend night watching porn beside body

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, फिर शव के पास बैठकर पोर्न देखती रही

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की पुलिस ने ये भी बताया कि लक्ष्मी माधुरी ने पति नागराजू के लिए बिरयानी बनाई. उसी बिरयानी में उसने कुछ ऐसा मिला दिया जिससे नागराजू को झट से नींद आ गई. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

Advertisement
andhra pradesh guntur woman kills husband with lover help spend night watching porn beside body
पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति को मार दिया (PHOTO-Social Media)
pic
मानस राज
23 जनवरी 2026 (Updated: 23 जनवरी 2026, 09:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिलुवुरू गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस ने एक महिला को उसी के पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि पहले उसने अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या की. उसके बाद वो लाश के बगल में बैठकर रात भर पोर्नोग्राफिक वीडियो देखती रही.

पुलिस के मुताबिक आरोपी लक्ष्मी माधुरी ने प्याज का व्यापार करने वाले अपने पति लोकम शिवा नागराजू की हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम भी दिया. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जांच टीम ने बताया कि घटना की रात माधुरी ने पति नागराजू के लिए बिरयानी बनाई. उसी बिरयानी में उसने कथित तौर पर कुछ ऐसा मिला दिया जिससे नागराजू को झट से नींद आ गई.

इसके बाद रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे माधुरी का प्रेमी गोपी घर पर आया. पुलिस ने बताया कि गोपी ने नागराजू की छाती पर बैठकर उसे काबू में किया. इसी दौरान माधुरी ने तकिए से अपने पति का दम घोंट दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना की वजह से नागराजू की मौके पर ही मौत हो गई.

जब ये कन्फर्म हो गया कि नागराजू की मौत हो गई है, तो गोपी वहां से चला गया. इसके बाद जो हुआ, उसे सुन कर जांच करने वाले और भी हैरान हो गए. मदद मांगने या पड़ोसियों को बताने के बजाए, माधुरी कथित तौर पर पूरी रात घर में ही रही. पुलिस का दावा है कि इस दौरान, वह अपने पति की लाश के पास बैठकर पोर्नोग्राफिक वीडियो देखती रही. इसके बाद सुबह के करीब 4 बजे, वह पड़ोसियों के पास गई और दावा किया कि नागराजू की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

लेकिन यह बात उसके पड़ोसियों को पची नहीं. क्योंकि उन्होंने पति-पत्नी के बीच अक्सर होने वाले झगड़ों और माधुरी के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता था, लिहाजा उन्हें शक हो गया. वहीं नागराजू को दोस्तों ने उसके कान के पास खून के धब्बे और उसके शरीर पर चोट के निशान देखे. बाद में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि नागराजू की मौत दम घुटने से हुई है. साथ ही उसकी छाती की हड्डियां भी टूटी हुई थीं. इससे ये शक गहरा गया कि नागराजू के साथ मारपीट हुई है.

पुलिस ने बताया कि माधुरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और माना कि पति की हत्या करने के बाद उसने रात भर अश्लील वीडियो देखे थे. फिलहाल इस केस में मामला दर्ज कर लिया गया है, और हत्या से जुड़े सभी हालात का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है.

वीडियो: युवती ने पोर्न वीडियो बनाने से मना किया, इतनी बर्बरता.. हालत गंभीर

Advertisement

Advertisement

()