The Lallantop
Advertisement

अनंत की सैलरी तो पता चल गई, अंबानी परिवार के बाकी लोगों की सैलरी जानते हैं?

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को कंपनी से हर साल 18 से 20 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. उन्हें मई में कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था. उनके भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की भूमिका में हैं.

Advertisement
Mukesh Ambani and Anant Ambani
मुकेश के बेटे अनंत अंबानी अब 18-20 करोड़ की सालाना सैलरी पाएंगे (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
30 जून 2025 (Updated: 30 जून 2025, 07:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी को अब 18 से 20 करोड़ रुपये सालाना सैलरी देगी. कंपनी के बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने के बाद यह उनकी नई सैलरी होगी. अब अगर बेटे का वेतन ऐसा है तो क्या आप जानते हैं कि रिलायंस के मालिक और उनके पिता मुकेश अंबानी हर महीना कितनी सैलरी पाते होंगे? रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन और अनंत की मां नीता अंबानी की क्या सैलरी होगी? फिर परिवार में जुड़वा भाई-बहन आकाश अंबानी और ईशा अंबानी भी हैं. दोनों कंपनी में अहम पदों पर हैं. उनका हर महीने वेतन क्या होगा?

चलिए, सबके बारे में बारी-बारी से बताते हैं. 

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि संयुक्त रूप से अंबानी परिवार की संपत्ति कितनी है, जो उन्हें एशिया की सबसे अमीर फैमिली बनाती है. Forbes की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अंबानी के परिवार की कुल संपत्ति करीब 113.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 9 लाख करोड़ रुपये है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (RIL) में अंबानी परिवार की हिस्सेदारी तकरीबन 50.33% है, जिससे उन्हें बड़ा मुनाफा मिलता है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ 2023-24 के फाइनेंशियल ईयर में ही रिलायंस कंपनी को डिविडेंड के तौर पर करीब 3 हजार 322.7 करोड़ रुपये मिले थे. चूंकि कंपनी में अंबानी परिवार का शेयर सबसे ज्यादा है, ऐसे में जाहिर तौर पर डिविडेंट में हिस्सेदारी भी इनकी ही ज्यादा होगी. इसके अलावा, अलग-अलग जिम्मेदारियां संभालने वाले अंबानी परिवार के लोग इंडिविजुअली सैलरी भी पाते हैं. जैसे आकाश अंबानी को ही लें.

फाइनेंसियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आकाश अंबानी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. टेलीकॉम के क्षेत्र में उन्होंने अपनी कंपनी की हालत को बाजार में काफी मजबूत किया है. उनकी पूरी कमाई रिलायंस में उनकी हिस्सेदारी और डिविडेंट से ही आती है. वह कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. 

नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Non-Executive Director) कंपनी के ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स’ का हिस्सा होता है, जो कंपनी के डेली ऑपरेशन्स से दूर रहता है. वह सिर्फ बोर्ड को रणनीतिक मामलों में सलाह देने की भूमिका निभाता है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में शामिल होता है और इसी आधार पर उनकी सैलरी तय होती है.

आकाश कंपनी के बोर्ड में इसी पद पर हैं. उनकी सैलरी सिटिंग फीस और फर्म को होने वाले फायदे के हिसाब से तय होती है. उन्हें साल 2023-24 वाले वित्तीय वर्ष में 4 लाख रुपये की सीटिंग फीस और 97 लाख रुपये का कमीशन दिया गया था.

ईशा अंबानी की सैलरी

ईशा अंबानी भी कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसके अलावा, वह रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में कार्यकारी निदेशक का पद भी संभाल रही हैं. ET हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें बोनस या डिविडेंड को छोड़कर हर महीने 35 लाख रुपये का वेतन मिलता है, जो सालाना तकरीबन 4.2 करोड़ रुपये के आसपास बैठता है.

नीता अंबानी का वेतन

नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन हैं. इसके अलावा वह भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की सदस्य भी हैं. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के नाते उन्हें भी सिटिंग फीस और प्रॉफिट के हिसाब से कमीशन मिलता है. फाइनेंसियल एक्सप्रेस ने इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नीता अंबानी को 6 लाख रुपये की सिटिंग फीस और 2 करोड़ रुपये का कमीशन दिया गया था. 2020-2021 में उन्हें 8 लाख रुपये की सिटिंग फीस और 1.65 करोड़ रुपये का कमीशन मिला था.

अनंत अंबानी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अब कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि अनंत को हर साल 18 करोड़ से 20 करोड़ रुपये तक की सैलरी, भत्ते और सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा, HR, रेम्यूनरेशन कमिटी (HRNR कमिटी) तय करेगी कि हर साल उनकी सैलरी कितनी बढ़ेगी.

मुकेश अंबानी नहीं लेते सैलरी

आखिर में बात मुकेश अंबानी की. एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से कोई सैलरी नहीं ली. साल 2008 से लेकर 2020 तक वह 15 करोड़ रुपये सालाना वेतन पाते थे. लेकिन कोरोना महामारी के बाद उन्होंने तय किया कि जब तक कंपनी की कमाई पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ जाती, तब तक वो सैलरी नहीं लेंगे. 2023-24 में भी उन्हें वेतन और भत्ता कुछ भी नहीं मिला.

कैसे होती है कमाई? 

मुकेश अंबानी और उनके परिवार के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज में 50.33% हिस्सेदारी है. जब कंपनी मुनाफा कमाती है तो वह अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (लाभांश) देती है. जैसे, वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिलायंस ने 3 हजार 322.7 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में बांटे. चूंकि कंपनी में अंबानी परिवार की हिस्सेदारी आधी से ज्यादा है. ऐसे में मुकेश अंबानी को इस डिविडेंड का बड़ा हिस्सा मिलता है, जो हजारों करोड़ रुपये में हो सकता है.

वीडियो: महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर सरकार के सामने Uddhav Thackeray क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement