The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Amroha: Haryanvi Actor Uttar Kumar Arrested in Sexual Abuse Case

हरियाणवी फिल्मों के एक्टर उत्तर कुमार यौन उत्पीड़न केस में गिरफ्तार, पुलिस ने अमरोहा से पकड़ा

Haryanvi Actor Uttar Kumar Arrest: इस महीने की शुरुआत में महिला ने लखनऊ में अपनी जान देने की कोशिश की थी. महिला ने आरोप लगाया था कि पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. इसके अलावा, सामाजिक संगठनों और दलित संगठनों की ओर से उत्तर के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए थे. इन संगठनों ने उत्तर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement
Amroha: Haryanvi Actor Uttar Kumar Arrested in Sexual Abuse Case
हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार. (फोटो- आजतक/ITG)
pic
रिदम कुमार
15 सितंबर 2025 (Published: 03:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणवी फिल्मों के एक्टर उत्तर कुमार को पुलिस ने यूपी पुलिस ने अमरोहा के फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है. कुमार पर एक दलित एक्ट्रेस से रेप और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप है. पीड़िता का दावा है कि वह लंबे वक्त से उत्तर के शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना कर रही थी. बीते दिनों पीड़िता ने लखनऊ में अपनी जान देने की कोशिश की थी. उसने यह कदम उत्तर पर कोई कार्रवाई न किए जाने के खिलाफ किया था.

दलित एक्ट्रेस का आरोप

आजतक में छपी बी. एस. आर्य की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता दलित एक्ट्रेस हापुड़ जिले की रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में हरियाणवी एलबम की शूटिंग के दौरान उसकी मुलाकात उत्तर कुमार से हुई थी. आरोप है कि उत्तर ने उसे बेहतर और अच्छे रोल दिलाने का वादा किया. इसी बीच वह शूटिंग के बाद उस पर लगातार कथित तौर पर दबाव डालकर उससे संबंध बनाता रहा.

दावा है कि कई बार उसने इसके लिए इनकार भी किया. लेकिन कुमार ने धमकी देकर जबरन संबंध बनाए. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी जातिसूचक टिप्पणियां भी करता था और उसे लगातार अपमानित करता था. आखिरकार उसने हिम्मत करके एक्टर के खिलाफ गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में केस दर्ज कराया. FIR में यौन उत्पीड़न, धमकी देने और जातिसूचक टिप्पणियां करने की धाराएं लगाई गई हैं.

उत्तर के खिलाफ हुए थे प्रदर्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में महिला ने लखनऊ में अपनी जान देने की कोशिश की थी. महिला ने आरोप लगाया था कि पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. इसके अलावा, सामाजिक संगठनों और दलित संगठनों की ओर से उत्तर के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए थे. इन संगठनों ने उत्तर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस को पता चला था कि उत्तर कुमार अमरोहा जिले के एक फार्म हाउस में छिपे हुए हैं. पुलिस टीम ने दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच गाजियाबाद लाया गया. पुलिस का कहना है कि उत्तर से लंबी पूछताछ की जाएगी और सभी आरोपों की जांच गंभीरता से की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. पीड़िता के बयान दर्ज हो चुके हैं और मेडिकल समेत अन्य तकनीकी पहलुओं पर भी काम हो रहा है. आरोपी उत्तर कुमार को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

कौन है उत्तर कुमार

गौरतलब है कि उत्तर कुमार हरियाणवी सिनेमा का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने कई एलबम में काम किया है. ग्रामीण कहानियों और देसी अंदाज के चलते उन्होंने दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की. लेकिन पिछले कुछ सालों से वे लगातार विवादों में घिरे रहे हैं.

वीडियो: हरियाणवी सिंगर Masoom Sharma ने गाया ये गाना तो पुलिस ने छीना माइक, शो रोका

Advertisement