The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Amritsar Police said Terrorist Killed In Blast While Trying To Retrive Explosive

अमृतसर में बब्बर खालसा का आतंकी विस्फोटक निकाल रहा था, ब्लास्ट में दोनों हाथ उखड़े, मौत

घटना मंगलवार, 27 मई की सुबह क़रीब 9.30 बजे अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास इलाक़े में हुई. संदिग्ध आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और भारत में बैन किए गए संगठन बब्बर खालसा के साथ उसके संबंधों की जांच कर रही है.

Advertisement
Amritsar Blast Terrorist Killed
पुलिस के DIG (बॉर्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने मामले की जानकारी दी. (फ़ोटो- ANI)
pic
हरीश
27 मई 2025 (Updated: 27 मई 2025, 05:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमृतसर पुलिस ने बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी की मौत का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि वो विस्फोटक को निकालने की कोशिश कर रहा था. तभी ब्लास्ट हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना मंगलवार, 27 मई की सुबह क़रीब 9.30 बजे अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास इलाक़े में हुई. संदिग्ध आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और भारत में बैन किए गए संगठन बब्बर खालसा के साथ उसके संबंधों की जांच कर रही है. पुलिस के DIG (बॉर्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने बताया,

मरने वाला शख़्स एक आतंकवादी संगठन का मेंबर था. विस्फोटक निकालने की कोशिश करते समय ब्लास्ट हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई. हम जांच कर रहे हैं कि उनके निशाने पर क्या था. हमें उसकी पैंट की जेब से कुछ सुराग मिले हैं.

पुलिस को सुबह ही मजीठा में हुए विस्फोट की सूचना मिल गई थी. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जब वो मौक़े पर पहुंचे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल देखा, बाद में उसकी मौत हो गई.

वहीं SSP (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने बताया, “शुरुआती जांच में पता चला कि आतंकवादी विस्फोटकों से भरी खेप को निकालने की कोशिश कर रहा था. ऐसा लगता है कि उसने विस्फोटक को ठीक से नहीं संभाला. जिससे वो फट गया.” स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, विस्फोट में संदिग्ध के हाथ उखड़ गए थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो हर पहलू की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब में BJP नेता के घर पर ब्लास्ट करने वालों का ISI और लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन

बीते महीने पंजाब के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका हो गया था. 7-8 अप्रैल की देर रात, जालंधर ज़िले में स्थित इस घर के बाहर एक ग्रेनेड फेंका गया था. हमले के समय मनोरंजन कालिया अपने घर के अंदर ही मौजूद थे. हालांकि, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. बाद में पुलिस ने हमले के पीछे, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हाथ होने की आशंका जताई. पंजाब पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

वीडियो: जालंधर: BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट

Advertisement