The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • amritsar golden temple muslim youth gargles Video arrested in UP

गाजियाबाद से गोल्डन टेंपल गया, पवित्र सरोवर के पास किया वजू, वीडियो आया, पकड़ ले गई पुलिस

वीडियो में एक युवक Golden Temple के पवित्र सरोवर के पास कथित तौर पर कुल्ला करता हुआ दिखाई दे रहा है. आरोपी की पहचान सुभान रंगरेज के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है.

Advertisement
amritsar golden temple muslim youth
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
25 जनवरी 2026 (Published: 10:33 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (Golden Temple) के पवित्र सरोवर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक मुस्लिम युवक सरोवर के पास कथित तौर पर कुल्ला करता हुआ दिखाई दे रहा है. आरोपी की पहचान सुभान रंगरेज के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. वीडियो सामने आने के बाद सिख समुदाय ने आपत्ति जताई और धार्मिक भावनाओं के आहत होने की बात कही. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सुभान, गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का रहने वाला है. बताया गया है कि वह हाल ही में अपने दोस्तों के साथ श्री दरबार साहिब दर्शन के लिए अमृतसर आया था. आरोप है कि इस दौरान उसने पवित्र सरोवर के पास वजू करते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.

मामले को गंभीर मानते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को लिखित शिकायत सौंपी और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. SGPC का कहना है कि इस घटना से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

SGPC के लीगल एडवाइजर अमनबीर सिंह सियाली ने आरोप लगाया कि युवक बेअदबी की नीयत से ही श्री दरबार साहिब पहुंचा था और उसने जानबूझकर पवित्र सरोवर से जुड़ा वीडियो बनाया. हालांकि, युवक की ओर से बाद में एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी गई थी. 

वीडियो में उसने हाथ जोड़कर कहा कि उससे यह गलती अनजाने में हुई है और उसे उस स्थान की पवित्रता और धार्मिक मर्यादा की पूरी जानकारी नहीं थी. उसने सिख समुदाय से बेटे या भाई की तरह मानकर उसे माफ करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: गोल्डन टेंपल में रोका, गाल पर 'तिरंगा' देख विवाद हुआ? वायरल Video पर बवाल

शनिवार, 24 जनवरी को लोनी क्षेत्र स्थित थाना अंकुर विहार पर सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने सुभान रंगरेज को गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी तरफ, शिकायत के आधार पर अमृतसर पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर ई में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 298 के तहत दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी.

वीडियो: गोल्डन टेंपल में बेअदबी के आरोपी युवक की हत्या के मामले में अब तक क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()