The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • amritsar akali dal councillor harjinder singh shot dead drug mafia

अमृतसर में अकाली दल पार्षद की गोली मारकर हत्या

बाइक सवार हमलावरों ने हरजिंदर की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
amritsar akali dal councillor harjinder singh shot dead drug mafia
पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
25 मई 2025 (Updated: 25 मई 2025, 10:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के अमृतसर में रविवार, 25 मई को शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार हमलावरों ने पार्षद पर पांच से छह राउंड गोलियां चला दीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.

इंडिया टुडे से जुड़ी कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक हरजिंदर सिंह अमृतसर के जंडियाला गुरु से पार्षद थे. यह घटना छेहरटा इलाके में हुई. जहां बाइक सवार हमलावरों ने दिन में हरजिंदर पर गोलियां चला दीं. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सबूत बरामद किए हैं. परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पंजाब पुलिस के ADCP हरपाल सिंह रंधावा ने बताया

बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. परिवार के मुताबिक, 5-6 लड़के इसमें शामिल हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने पहले शिकायत की थी कि वे ड्रग्स बेचते हैं. उन्होंने पार्षद को धमकाया भी था. और उनके घर पर 5-6 राउंड फायरिंग की गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी उनके घर को निशाना बनाया गया था. बीती 12 और 13 मई की रात कुछ हमलावरों ने हरजिंदर सिंह के घर पर गोलियां चलाई थीं. इस घटना के बाद हरजिंदर ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. पार्षद ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करवाई थी. इस दौरान उन्होंने कई नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद से ही उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी.

वहीं कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पार्षद के सिर में दो गोलियां लगीं. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच करने का प्रयास कर रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

 

वीडियो: आर्यन खान ड्रग्स केस: खान की जमानत के बाद, अब अधिकारियों की लगेगी वाट

Advertisement