The Lallantop
Advertisement

बिहार चुनाव: NDA जीता तो सीएम कौन? अमित शाह के जवाब से नीतीश कुमार हिल गए होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में सबसे शक्तिशाली नेता का ये बयान आने वाले दिनों में बिहार में कई उतार-चढ़ाव ला सकता है.

Advertisement
Amit Shah Bihar Election
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. (India Today)
pic
सौरभ
20 जून 2025 (Updated: 20 जून 2025, 06:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार चुनाव से पहले अमित शाह ने ‘बम फोड़’ दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में NDA का मुख्यमंत्री उम्मीदवार ‘समय’ तय करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में सबसे पावरफुल नेता का ये बयान आने वाले दिनों में बिहार में कई उतार-चढ़ाव ला सकता है. इस बयान के साथ ही इस बात पर संशय बन गया है कि अगर NDA चुनाव जीतता है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे या नहीं.

अमित शाह ने ये बयान अंग्रेज़ी अखबार इकॉनमिक टाइम्स के एक इंटरव्यू में दिया. उनसे सीधा सवाल पूछा गया कि बिहार में NDA का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा. इस पर शाह ने कहा,  

बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तो समय ही तय करेगा. लेकिन यह स्पष्ट है कि हम यह चुनाव नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते हुए ही लड़ेंगे.

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार INDIA गठबंघन छोड़ बीजेपी के साथ आ गए थे. उसके बाद से कई मौकों पर बीजेपी यह कहती आई है कि नीतीश कुमार ही गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. लेकिन शाह के इस बयान ने अब अटकलें बढ़ा दी हैं.

इससे पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी फरवरी में कुछ ऐसा बयान दिया था जिससे विवाद हो गया. हिंदुस्तान अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक जायसवाल ने कहा था,

सीएम फेस पार्लियामेंट्री बोर्ड और पांच घटक दल तय करेंगे.

इस बयान पर बवाल बढ़ा तो जायसवाल की सफाई भी आई. उन्होंने स्पष्ट किया कि 2025 में बिहार में NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने स्लोगन भी दोहरा दिया- '2025, फिर से नीतीश'.

जायसवाल की सफाई तुरंत आ गई थी तो उनके बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई थी. लेकिन शाह का बयान बिहार की सियासत में हलचल मचाने के लिए काफी है. इस मामले में अब तक JDU की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ क्या करेगी बीजेपी? पप्पू यादव ने बताया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement