The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • America Kya Kehta Tha Kya Ho Tum Meme Boy Gautam Singh Jaat Story

'अमेरिका क्या कहता था...' वाला लड़का सामने आया, पता है अब क्या कह रहा?

America Kya Kehta Tha Meme: जिन साहब ने ये बातें कहीं, वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरबिंदो कॉलेज के स्टूडेंट हैं. बीए प्रोग्राम, थर्ड ईयर. नाम है, गौतम सिंह जाट. गौतम उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. अब उन्होंने अपने वायरल वीडियो पर सब बताया है.

Advertisement
America Kya Kehta Tha Meme
'अमेरिका क्या कहता था' वाले मीम बॉय का नाम गौतम सिंह जाट है. (फोटो- Youtube-Sarthak Goswami/सोशल मीडिया)
pic
हरीश
6 सितंबर 2025 (Updated: 6 सितंबर 2025, 03:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'अमेरिका क्या कहता था, क्या हो तुम. अब हम कहते हैं, तुम क्या हो बे.' अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए टैरिफ से लेकर विदेश नीति में भारत की सफलता तक. मोदी सरकार की किसी नाकामी से लेकर कामयाबी तक. कई मौकों पर ये मीम आपकी इंस्टाग्राम फीड में आया होगा. लेकिन क्या आप उस लड़के की कहानी जानते हैं, क्या आप जानते हैं कि किस माहौल में उसने ये बात कही थी और कैसे ये मीम इतना पॉपुलर हो गया? आज हम यही बताएंगे.

जिन साहब ने ये बातें कहीं, वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरबिंदो कॉलेज के स्टूडेंट हैं. बीए प्रोग्राम, थर्ड ईयर. नाम है, गौतम सिंह जाट. गौतम उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. गौतम बताते हैं कि घटना नवंबर, 2023 की है. तब वो फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हुआ करते थे.

यू-ट्यूबर सार्थक गोस्वामी के साथ पॉडकास्ट के दौरान गौतम सिंह जाट ने बताया कि उस दिन कॉलेज में लेक्चर्स नहीं हो रहे थे. ऐसे में अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले थे. इसी बीच, इंडिया गेट पर न्यूज रिपोर्टिंग चल रही थी. जब गौतम सिंह ने ये देखा, तो वो भी एकदम से भीड़ में घुस गए. इस दौरान रिपोर्टर ने माइक उनके सामने रख दिया. बात चल रही थी- नरेंद्र मोदी बेहतर हैं या राहुल गांधी?

गौतम सिंह जाट के मुताबिक, चूंकि वो BJP सपोर्टर हैं और सवाल किया गया कि नरेंद्र मोदी ने देश बेच दिया, आप क्या कहना चाहते हैं? ऐसे में इसके बाद जो हुआ, वो इतिहास है. गौतम ने पहले नरेंद्र मोदी सरकार की सफलताएं गिनाईं. फिर कहा,

अमेरिका क्या कहता था, क्या हो तुम. अब हम कहते हैं, तुम क्या हो बे.

गौतम बताते हैं कि इस बातचीत को मीम बनाने में उनके दोस्तों ने अहम भूमिका निभाई. वो लगातार जोर-जोर से चिल्लाते रहे और तालियां बजाते रहे. इससे उनका भी उत्साहवर्धन होता रहा. जब गौतम से पूछा गया कि उन्हें कब एहसास हुआ कि उनकी बात इतनी वायरल हो गई है. इस पर उन्होंने कहा,

शुरुआत में मुझे लगा था कि जिस चैनल में मैंने ये बातें कहीं, वो बहुत छोटा है. ऐसे में एक-दो हजार लोग देखेंगे. फिर मामला रुक जाएगा. लेकिन फिर कई लोगों ने उसकी क्लिप निकालकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. बाद में वो रील मेरे ही फीड में आ गई. हालांकि, मैंने तब भी स्क्रॉल कर दिया कि क्या ही है. कुछ दिनों में सब कुछ ठंडा हो जाएगा. फिर मेरे दोस्तों ने बताया, तब भी मैंने इग्नोर कर दिया. लेकिन बाद में मैंने देखा कि वो महावायरल हो गया है.

गौतम सिंह जाट ने ये भी बताया कि उनके दोस्तों ने किस-किस तरह से उनके मजे लिये. वो कहते हैं कि उनके दोस्त हर रोज उनकी बात से बने मीम के कॉमेंट बॉक्स में जाते हैं. वहां अलग-अलग तरह से पड़ रही गालियों का जिक्र करते हैं. गौतम बताते हैं कि वो बहुत शांत इंसान हैं, सिर्फ BJP के खिलाफ नहीं बोलना है.

गौतम सिंह जाट के मुताबिक, कई लोग कहते हैं कि डीयू में एडमिशन भी उन्हें पीएम मोदी की वजह से मिला है. लेकिन गौतम का कहना है कि उन्होंने एग्जाम देकर एडमिशन की परीक्षा पास की है. कभी पीएम मोदी का फोन आ जाए, तो गौतम क्या करेंगे? इसके जवाब में मजेदार लहजे में देते हुए वो कहते हैं,

सबसे पहले मैं अपने दोस्तों को लात मारूंगा. कहूंगा- ‘मैं पॉलिटिकल बंदा हूं और अब मोदी जी के साथ अमेरिका जा रहा हूं.’

जीवन में आगे क्या. इस पर गौतम कहते हैं,

मैं ज्यादा पढ़ने लिखने वाला बंदा तो हूं नहीं. एक दोस्त ने वीडियो एडिटिंग का कोर्स किया है और उसने मुझे भी ग्राफिक डिजाइनिंग करने के लिए सजेस्ट किया है. तो मेरा ध्यान उसी की तरफ है. और सोशल मीडिया पर भी ध्यान है.

गौतम सिंह जाट ने बताया कि कई लोगों ने इस मीम के चलते उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोल भी किया. इसे हैंडल करने के लिए वो लगातार अपने दोस्तों और मां के साथ समय बिताते हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद BCCI स्पॉन्सरशिप पर मीम्स आए, क्यों ट्रेंडिंग बॉयकॉट एशिया कप?

Advertisement