The Lallantop
Advertisement

हूटर बजाती केदारनाथ जा रही थी 'एंबुलेंस', पुलिस ने शक में रोका तो 'भक्तों का खेल' खुल गया

दो एंबुलेंस हूटर बजाते हरिद्वार से केदारनाथ के लिए निकली थीं. इनमें मरीज की जगह यात्री बैठे थे. लेकिन रास्ते में ही पकड़े गए. सोनप्रयाग पुलिस ने दोनों एंबुलेंस जब्त कर लीं.

Advertisement
ambulance pilgrims rent emergency vehicles to avoid jam on char dham route uttarakhand
दो एंबुलेंस हूटर बजाते हरिद्वार से केदारनाथ के लिए निकली थीं. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 11:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘ये एंबुलेंस है या टैक्सीबुलेंस?’ उत्तराखंड की सड़कों पर दो एंबुलेंस तेजी से गर्दा उड़ाते चली जा रही थीं. पुलिस को शक हुआ. जब रोककर देखा तो उनके होश उड़ गए. चार धाम यात्रा के दौरान कुछ जुगाड़ू यात्रियों ने ट्रैफिक से बचने के लिए सीधी एंबुलेंस को टैक्सी बना लिया. इसके लिए उन्होंने बाकायदा किराए पर एंबुलेंस ली. स्ट्रेचर हटाया, बैग रखा और निकल पड़े ‘धार्मिक’ सफर पर. इस दौरान हूटर भी लगातार बज रहा था ताकि रास्ते में कोई रोके नहीं. लेकिन पुलिस ने जब रोका और झांका, तो अंदर मरीजों की जगह भक्तजन मजे से यात्रा करते दिखे.

मामला केदारनाथ धाम का है. बीती 14 जून को दो एंबुलेंस हूटर बजाते हुए हरिद्वार से केदारनाथ के लिए निकली थीं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धालु ट्रैफिक जाम से बचते हुए जल्दी केदारनाथ धाम पहुंचना चाहते थे. लेकिन वे पुलिस को चकमा नहीं दे पाए और रास्ते में ही पकड़े गए. रिपोर्ट के मुताबिक सोनप्रयाग पुलिस ने दोनों एंबुलेंस जब्त कर लीं. इसके अलावा दोनों ड्राइवरों के खिलाफ चालान जारी कर दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को एंबुलेंस पर शक सोनप्रयाग में हुआ. उसने देखा कि दो एंबुलेंस तेजी से सायरन बजाते हुए जा रही थीं. आमतौर पर जब भी केदारनाथ या गौरीकुंड में कोई शख्स घायल या बीमार होता है, या अन्य प्रकार की इमरजेंसी होती है तो पहले सोनप्रयाग पुलिस को सूचना दी जाती है. लेकिन इन एंबुलेंसों के संबंध में सोनप्रयाग पुलिस को इमरजेंसी जैसी कोई सूचना नहीं मिली थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने दोनों एंबुलेंस को रोका और देखा कि अंदर यात्री मौजूद थे. वे एयर कंडीशनर में मजे से बैठे हुए थे. 

जांच में पुलिस ने पाया कि पकड़ी गई एंबुलेंस में एक राजस्थान नंबर की थी, वहीं दूसरी उत्तराखंड नंबर की. रिपोर्ट के मुताबिक इन यात्रियों को पता था कि एंबुलेंस को कोई नहीं रोकेगा. यही कारण है कि हरिद्वार से ऋषिकेश, ब्यासी, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि और गुप्तकाशी-फाटा, इन जगहों से आराम से निकल गए.

वीडियो: एंबुलेंस को रास्ता नहीं दे रहा था शख्स, भारी जुर्माने के बाद लाइसेंस भी कैंसिल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement