The Lallantop
Advertisement

अलवर मर्डर: मानसिंह का 9 साल का बेटा बोला- 'मां ने गेट खोला, पापा मर गए तो काशी ने मुक्के मारे'

मृतक मानसिंह के बेटे ने बताया कि उसकी मां के सामने आरोपी काशी और उसके साथियों ने पापा के पैर पकड़े. इसके बाद काशी ने तकिए से मुंह दबाकर उसके पापा की हत्या कर दी. फिर नाक और मुंह पर मुक्के भी मारे.

Advertisement
alwar 9 year old sun witnesses father murder allegedly mother and lover
अलवर जिले में पिता की हत्या में 9 साल का बेटा गवाह बना है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
18 जून 2025 (Published: 08:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अलवर के मानसिंह हत्याकांड में मृतक के 9 साल के बेटे का बयान सामने आया है. इस हत्या की साजिश में मानसिंह की पत्नी, उसके कथित प्रेमी और अन्य लोगों के शामिल होने का आरोप है. अब दंपती के बेटे ने बताया है कि वारदात के वक्त वो उसी कमरे में मौजूद था जिसमें मानसिंह की कुछ लोगों ने दम घोटकर हत्या की थी. बच्चे ने दावा किया कि हत्या के दौरान वो जागा हुआ था, लेकिन डर के मारे उसने शोर नहीं किया और अपने पिता की हत्या होते देखी.

लड़के ने कहा है कि उसकी मां ने आरोपी काशी और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या की है. बेटे ने खुद बताया कि उसकी मां भी कमरे में मौजूद थी. उसके सामने काशी के साथियों ने मानसिंह के पैर पकड़े. इसके बाद काशी ने तकिए से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी. फिर नाक और मुंह पर मुक्के भी मारे. बेटे ने बताया कि वह छिपकर सब कुछ देखता रहा. 

आजतक के हिमांशु शर्मा से बातचीत करते हुए बेटे ने कहा,

"मेरे पापा का नाम मानसिंह उर्फ वीरू है. 8 तारीख को पापा घर आए. उनका फोन चार्ज में लगाकर टीवी देखने लग गए. फिर मम्मी ने कहा कि तू सो जा, सुबह उठता नहीं. फिर मैं सो गया. फिर रात में काशी आया. मम्मी ने गेट खोल दिया. उसके साथ चार बंदे और थे. मैं आवाज आने के बाद जाग गया था. मैं बीच में पापा को बचाने गया था. काशी ने मुझे गोद में लिया. उसके बाद काशी ने पापा के मुंह पर तकिया लगा दिया. जब पापा मर गए तो नाक पर मुक्के मारे."

नाबालिग बेटे ने आगे बताया, 

“घटना के समय पापा की आवाज भी आई थी. उनके पैर मोड़ दिए थे, गर्दन भी मोड़ दी थी काशी चाचा ने. जब पापा मर गए, तब चाचा भी चले गए. मम्मी खड़ी ये सब देख रही थी. काशी तब भी घर आता था जब पापा नहीं होते थे. मुझे पापा की याद आ रही है. मैं इस वक्त बड़ी मम्मी के घर हूं. मैं चाहता हूं कि जो लोग पापा को मारे हैं, वह भी मर जाएं, ताकि पापा की आत्मा को शांति मिले. मम्मी ने ही पापा को मरवाया है. वो बेकार हैं.”

पुलिस ने क्या बताया?

अलवर के डिप्टी एसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि आरोपी पत्नी अनीता ने ही पति की हत्या की प्लानिंग बनाई थी. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चार अन्य व्यक्तियों को दो लाख की सुपारी दी थी. बीती 7-8 जून की रात को दोनों अपने घर में सो रहे थे. रात में पत्नी ने घर का गेट खोला. अधिकारी ने आगे बताया, “आरोपियों में से किसी ने हाथ पकड़ा और किसी ने पैर. उसके प्रेमी ने तकिए से मुंह दबा दिया और गला मोड़ दिया. इससे उसकी मौत हो गई.”

डिप्टी एसपी ने आगे कहा कि पत्नी अनीता, प्रेमी काशी और अन्य व्यक्ति ब्रजेश को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं तीन अन्य आरोपी विष्णु, नवीन, चेतन अभी फरार चल रहे हैं. तीनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. उनकी तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए प्रतीक जोशी की बच्ची के शव की तस्वीरें कौन फैला रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement