The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • All Muslims Descendants of Lord Ram, Says BJP Minority Morcha Chief Jamal Siddiqui

"जो मुसलमान राम-कृष्ण को नहीं मानता वो मुसलमान नहीं", BJP अल्पसंख्यक मोर्चा प्रमुख जमाल सिद्दीकी का बयान

जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इस्लाम धर्म में कई पैगंबरों को मान्यता दी गई है. उन्होंने बताया, “हदीस और अन्य इस्लामी परंपराओं के अनुसार, दुनिया में 1 लाख 24 हजार पैगंबर भेजे गए थे. हम कैसे कह सकते हैं कि भगवान राम और कृष्ण उनमें शामिल नहीं थे? वे भी हमारे नबी (भगवान के दूत) हो सकते हैं.”

Advertisement
BJP Minority Morcha Chief Jamal Siddiqui
BJP के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
पीयूष मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
29 मई 2025 (Published: 06:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सनातन धर्म को इस्लाम से काफी ‘प्राचीन’ और ‘भारतीय सभ्यता की नींव’ बताया है. उन्होंने सनातन और इस्लाम धर्म के बीच कई ऐतिहासिक और धार्मिक कनेक्शन होने का दावा किया. जमाल सिद्दीकी ने साफ कहा कि भारत में सभी मुस्लिम ‘भगवान राम के ही वंशज’ हैं और मुसलमान राम और कृष्ण को नहीं मानता वो मुसलमान नहीं हो सकता.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान जमाल सिद्दीकी ने कहा, "सनातन धर्म, इस्लाम से बहुत पहले से अस्तित्व में रहा है. यह हमारी सभ्यता की नींव है… जो मुसलमान राम और कृष्ण में विश्वास नहीं करते, उन्हें मुसलमान नहीं कहा जा सकता.”

सिद्दीकी के मुताबिक मुस्लिम होने के लिए तीन शर्तें हैं. उन्होंने खुद से दावा किया, "पहली शर्त है एक भगवान में आस्था रखना. दूसरा, एक नबी की बजाय कई नबियों को मानना और तीसरी, भगवान द्वारा भेजी गई किसी किताब में आस्था रखना.” 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इस्लाम धर्म में कई पैगंबरों को मान्यता दी गई है. उन्होंने बताया, “कुरान में 25 पैगंबरों का जिक्र किया गया है, लेकिन हदीस और अन्य इस्लामी परंपराओं के अनुसार, दुनिया में 1 लाख 24 हजार पैगंबर भेजे गए थे. हम कैसे कह सकते हैं कि भगवान राम और कृष्ण उनमें शामिल नहीं थे? वे भी हमारे नबी (भगवान के  दूत) हो सकते हैं.”

इसे भी पढ़ें - ईरान में 3 भारतीय युवक किडनैप, परिवार को तस्वीरें मिलीं तो दूतावास तक हड़कंप मच गया

जमाल सिद्दीकी ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही पूजा के तरीके बदल गए हों, लेकिन ‘हमारी पहचान आज भी सनातनी है’. BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख ने खुलकर दावा किया कि भारतीय मुसलमानों की जड़ें प्राचीन हिंदू परंपराओं से जुड़ी हैं और सभी मुसलमान भगवान राम के वंशज हैं.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर और भारत के S-400 खरीदने को लेकर रुसी राजदूत ने क्या कहा?

Advertisement