अखिलेश यादव की गाड़ियों का 8 लाख का चालान, बोले- 'कैमरा BJP नेता चला रहा था क्या'
Akhilesh Yadav Press Conference: अखिलेश यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं की पिटाई पर चिंता जताई. उन्होंने ‘टोटी चोरी’ मुद्दे पर भी बात की है.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके वाहनों पर लगाए गए 8 लाख रुपये के जुर्माने पर सवाल उठाया है. उन्होंने योगी सरकार से पूछा कि क्या ये चालान किसी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने काटा है. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं की पिटाई पर भी चिंता जताई. अखिलेश यादव ने ‘टोटी चोरी’ मुद्दे पर भी बात की है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चालान को लेकर आ रही समस्याओं पर बात करते हुए कहा,
मुझे कल ही मेरे काफिले की गाड़ियों का चालान मिला. मैंने कागज भी नहीं देखा. क्योंकि जुर्माना सरकार ने काटा था. हमारी गाड़ी उनके कैमरे में आ गई होगी. हमने चालान स्वीकार कर लिया और पैसे भी चुका दिए. लेकिन हमें पता लगाना है कि ये कैमरा कोई BJP नेता चला रहा था या सरकार के अधिकारी.
अखिलेश यादव ABVP कार्यकर्ताओं की पिटाई को ‘अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई’ बताया. उन्होंने कहा,
जो अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई चला है, वो दुःख पहुंचा रहा है. ये परिषद और वाहिनी की लड़ाई है. जो कुर्सी पर बैठे हैं, वो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं रहे हैं. BJP के ना जाने कितने नेताओं का भविष्य खराब कर उस कुर्सी पर बैठ गए हैं. स्वाभाविक है कि इस पिटाई से छात्र दुखी होंगे.
BJP विधायक केतकी सिंह के नल चोरी के आरोपों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा,
अगर मुझ पर टोटी चोरी के आरोप लगे और मेरा घर गंगाजल से धुलवाया हो... तो आप भूल सकते हैं. लेकिन मैं नहीं भूल सकता.
जीएसटी दरों में बदलाव पर अखिलेश यादव ने कहा,
ये सब चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है. मुनाफाखोरी कम नहीं हो रही है. ट्रंप के टैरिफ ने BJP नेताओं के मुंह बंद कर दिए हैं. मेक इन इंडिया की बात करने वाले लोग बाजारों को चीनी सामान से भर रहे हैं.
अखिलेश यादव का कहना है कि चीनी सामान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को खत्म कर देंगे.
वीडियो: पीएम मोदी ने लाल किले से की RSS तारीफ की, अखिलेश यादव ने क्या याद दिलाया?