The Lallantop
Advertisement

लखीमपुर में तेंदुए से भिड़ गया मजदूर, अखिलेश ने वीडियो शेयर कर योगी सरकार को घेर लिया

लखीमपुर खीरी में एक मजदूर को तेंदुए ने दबोच लिया. इसे लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और सरकार पर 'वनों की लूट' का आरोप लगाया है.

Advertisement
Akhilesh yadav targets bjp
मजदूर पर तेंदुए के हमले को लेकर अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
24 जून 2025 (Published: 11:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर ‘वनों की लूट’ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जंगल में बेतहाशा अतिक्रमण बढ़ रहा है, जिसकी वजह से जंगली जानवर बस्तियों की ओर आने को मजबूर हैं. उन्होंने लखीमपुर खीरी के धौरहरा में तेंदुए के हमले के बहाने योगी सरकार को घेरा है. इस घटना में एक मजदूर बुरी तरह घायल हुआ है. इसका वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश ने कहा कि वनों की लूट तभी रुकेगी जब पर्यावरण संरक्षण की सोच वाली सरकार सत्ता में आएगी.

इंडिया टुडे से जुड़े अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा थाना इलाके के बबुनी गांव का है. यहां जंगल से भटककर आए एक तेंदुए ने ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मिहिलाल नाम के युवक को दबोच लिया. मिहिलाल ने भी तेंदुए से जमकर मुकाबला किया और उसे काफी देर तक जमीन पर दबाए रखा. तभी गांव के लोग और भट्ठे के अन्य कर्मचारी मौके पर जुट गए. वे लोग तेंदुए पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे जिससे भी तेंदुआ घायल हो गया. 

मौका पाते ही मिहिलाल तेंदुए के चंगुल से निकल भागा. भट्ठे पर मौजूद एक कर्मचारी ने इस घटना का अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसी वायरल वीडियो को अखिलेश ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा,  

धौरहरा के ग्राम बबुरी में ईंट-भट्ठे पर एक तेंदुए से मुकाबला करते जो मजदूर घायल हुआ है उसके अच्छे से अच्छे इलाज-उपचार की व्यवस्था की जाए. भाजपा राज में वनों को लूटने के लिए लगातार जो अतिक्रमण किया जा रहा है, उसकी वजह से ही जंगली जानवर बस्तियों में आने को मजबूर हो रहे हैं. 

अखिलेश ने ‘वन बचेंगे तो सब बचेंगे’ का नारा दिया और कहा कि वनों की लूट तभी रुकेगी, जब पर्यावरण संरक्षण की सोच वाली सरकार आएगी.

वीडियो: ट्रंप ने किया सीजफायर का दावा, उधर ईरान ने दागी मिसाइलें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement