The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • ajit pawar wife Sunetra Pawar to become Maharashtra Deputy Chief Minister

सुनेत्रा पवार कल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी. उन्होंने ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. शनिवार, 31 जनवरी की शाम 5 बजे वह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं.

Advertisement
ajit pawar wife sunetra pawar maharashtra deputy cm
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
30 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 30 जनवरी 2026, 08:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताव स्वीकार लिया है. शनिवार, 31 जनवरी की शाम 5 बजे वह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुआई वाली महायुति सरकार में वह आबकारी और खेल मंत्रालय का कार्यभार भी संभालेंगी.

हालांकि, अजित पवार के पास रहे वित्त मंत्रालय को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पास रख लिया है. आगामी बजट सत्र से पहले वो वित्र मंत्री का कार्यभार संभाल लेंगे.

बता दें कि अजित पवार के निधन के बाद महायुति सरकार में अपनी मजबूती बनाए रखने की अचानक आई चुनौती को सुलझाने में पार्टी के नेता लगे हुए हैं. इसे लेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके 'वर्षा' आवास पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात में NCP (अजित पवार गुट) नेताओं ने दिवंगत अजित पवार के ‘हेवीवेट’ विभागों पर पार्टी की ओर से दावा ठोका था. 

पार्टी का कहना है कि वित्त, राज्य उत्पाद शुल्क (State Excise) और खेल विभाग जैसे मंत्रालय NCP के पास ही रहने चाहिए ताकि सरकार में ताकत का संतुलन बना रहे. इसमें खेल और एक्साइज वाला मंत्रालय तो सुनेत्रा को दिया जा रहा है लेकिन वित्त मंत्रालय सीएम ने अपने पास रख लिया है.

इस मुलाकात के बाद, शुक्रवार, 30 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि पार्टी की विधायक दल की बैठक 31 जनवरी को होगी. इस बैठक में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को विधायक दल का नेता नामित किया जाएगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए भुजबल ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ किया है कि अगर शनिवार, 31 जनवरी को ही सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कराया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.

बता दें कि सुनेत्रा पवार फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और अजित पवार के बाद उनके NCP की कमान संभालने को लेकर भी बातें चल रही हैं. पार्टी 7 फरवरी को होने वाले पुणे जिला परिषद चुनावों से पहले शीर्ष पद को लेकर स्थिति साफ कर लेना चाहती है. 

NCP के अध्यक्ष रहे अजित पवार की 28 जनवरी को प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी.

खबर अपडेट हो रही है…

वीडियो: इंफ्लुएंसर नीतू बिष्ट का पीछा, पुलिस ने पकड़ा, पति ने किया धन्यवाद

Advertisement

Advertisement

()