The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ajit Pawar plane crash helicopter safe landing it is woman pilot stomach baramati maharashtra

'दादा डरिए मत', जब प्लेन में घबराए बैठे अजित पवार को देवेंद्र फडणवीस ने संभाला

AJit Pawar ने अपना किस्सा मजाकिया अंदाज में सुनाया था. अजित पवार बीच आसमान हेलीकॉप्टर में बुरी तरह डर गए थे. हेलीकॉप्टर में उनके साथ Maharashtra के मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis (तब उपमुख्यमंत्री) थे.

Advertisement
Ajit Pawar, Plane Crash, baramati, maharashtra, Ajit Pawar Plane Crash, women pilot
प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत. (PTI)
pic
मौ. जिशान
28 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 06:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत की खबर ने महाराष्ट्र समेत पूरे देश को झकझोर दिया है. समर्थक ही नहीं विरोधी भी उन्हें ‘जमीन से जुड़े, सीधे बोलने वाले और लोगों के सुख-दुख में खड़े रहने वाले नेता’ बता रहे हैं. उनकी राजनीतिक यात्रा जितनी मजबूत रही, उतने ही चर्चित उनके किस्से भी रहे. ऐसा ही एक किस्सा एक्स पोस्ट के रूप में सामने आया है. यह पोस्ट प्लेन की सेफ लैंडिंग को लेकर था. 

अजित पवार की जान लेने वाला हादसा उस समय हुआ जब वे चार्टर्ड प्लेन से मुंबई से बारामती की ओर जा रहे थे. लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया और अजित पवार समेत प्लेन में मौजूद सभी पांच लोगों की मौत हो गई.

इस घटना के बाद 18 जनवरी 2024 का उनका एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर होने लगा. उन्होंने लिखा था,

"जब हम हेलीकॉप्टर या प्लेन से सफर करते हैं, और अगर हमारा प्लेन या हेलीकॉप्टर आराम से लैंड करता है, तो हम समझ जाते हैं कि पायलट एक महिला है."

ये एक दुखद संयोग है कि एक एयर क्रैश में ही अजित पवार की जान चली गई.

Ajit Pawar
अजित पवार का पोस्ट. (X @AjitPawarSpeaks)

दरअसल, 18 जनवरी 2024 को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) की महिला पदाधिकारियों की एक सभा थी. इसी कार्यक्रम के दौरान अजित पवार ने महिला सशक्तिकरण, समान अवसर और राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया था.

वो दिन उनकी पार्टी की महिला नेताओं और पदाधिकारियों समेत महिला वोटर्स के लिए बहुत अहम था. उसी दिन उन्होंने महिला पायलट वाला पोस्ट किया था. उस दौरान उनकी पार्टी की महिला नेता उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही थीं. अजित ने खुद भी खुलकर मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश का इजहार किया है, लेकिन उनकी हसरत अधूरी रह गई.

Ajit Pawar
अजित पवार का पोस्ट. (X @AjitPawarSpeaks)

इसके बाद एक मौका वो भी आया जब बीच आसमान हेलीकॉप्टर में अजित पवार बुरी तरह डर गए थे. उस समय उनके साथ महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जो तब उपमुख्यमंत्री थे. दो साल पुराना किस्सा उन्होंने मजाकिया अंदाज में शेयर किया था.

17 जुलाई 2024 को भारी बारिश हो रही थी. नागपुर से गढ़चिरौली जाते समय अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस एक ही हेलीकॉप्टर में सवार थे. बाहर घना कोहरा और काले बादल छाए हुए थे. जब हेलीकॉप्टर बादलों के बीच फंसा, तो अजित पवार जैसा सख्त नेता भी पल भर के लिए घबरा गया था.

इंडिया टुडे से जुड़े वेंकेश की रिपोर्ट के मुताबिक, गढ़चिरौली की एक सभा में उन्होंने खुद का मजाक उड़ाते हुए कहा था,

शुरू में नागपुर से जब हेलीकॉप्टर उड़ा तो ठीक था. लेकिन फिर, जब हेलीकॉप्टर बादलों में घुसा, तो हमने चारों ओर देखा- हर जगह बादल, कोई पेड़ नहीं, कोई जमीन नहीं दिख रही थी. हम बादलों में थे, हमें पता नहीं था कि हम कहां जा रहे हैं या क्या हो रहा है. और हमारे देवेंद्र फडणवीस बस बातें कर रहे थे. मैंने कहा, "बाहर देखो, कुछ दिख नहीं रहा, कोई पेड़ नहीं, कोई जमीन नहीं, हम बादलों में हैं, हम कहां जा रहे हैं?"

जब अजित पवार ने फडणवीस को अपनी घबराहट के बारे में बताया, तो फडणवीस ने हंसते हुए जवाब दिया,

दादा डरिए मत. मेरे अब तक छह एक्सीडेंट हो चुके हैं, और मुझे कुछ नहीं हुआ, तो आपको भी कुछ नहीं होगा." हे भगवान, मैंने सोचा, मेरे पेट में पहले से ही खलबली मची है, जैसे आषाढ़ी एकादशी पर होती है

फडणवीस के इस जवाब पर पूरी सभा में ठहाके गूंज उठे थे. 

आज इसी किस्से को याद कर कार्यकर्ता भावुक हो रहे हैं. जिस हवाई यात्रा के डर के बारे में उन्होंने हंसते हुए बात की थी, उसी हवाई सफर ने बारामती के पास उनकी जीवन यात्रा को हमेशा के लिए समाप्त दिया.

वीडियो: Ajit Pawar Plane Crash: हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement

()