The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ajit Pawar Muslims comment BJP MP Narayan Rane Deputy CM started eyes test business Devendra Fadnavis

'मेरे मुस्लिम भाइयों को जो आंख दिखाएगा, उसे... ' अजित पवार के इस बयान पर फडणवीस क्या बोले?

Maharashtra के डिप्टी CM अजित पवार के 'मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाने' वाले बयान पर BJP सांसद नारायण राणे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पवार ने 'आंखें जांचने का धंधा' शुरू कर दिया है. इस मुद्दे पर CM देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया भी आई है.

Advertisement
ajit pawar devendra fadnavis muslim Narayan Rane
डिप्टी CM अजित पवार के मुस्लिम वाले बयान पर BJP नेता नारायण राणे ने भी साधा निशाना. (X)
pic
मुस्तफा शेख
font-size
Small
Medium
Large
22 मार्च 2025 (Updated: 22 मार्च 2025, 10:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हालिया टिप्पणी, 'जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा' पर राजनीतिक घमासान मच गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद नारायण राणे ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि अजित पवार ने आंखें जांचने का नया धंधा शुरू कर दिया है.' उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी इस मुद्दे पर बयान देना पड़ा है. 

भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने यह बयान दिया. आजतक से जुड़े मुस्तफा शेख और ओमकार की रिपोर्ट के मुताबिक, नारायण राणे के बयान के बाद सत्ताधारी गठबंधन के दोनों दल यानी BJP और NCP (अजित गुट) आमने-सामने आ गए हैं.

इस विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अजित पवार के बयान की जानकारी नहीं है. महाराष्ट्र से सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

अजित पवार जी ने क्या बयान दिया मुझे मालूम नहीं. पर जो भी अच्छा व्यक्ति है, देशभक्त है, देश के लिए काम करता है, वो किसी भी जाति का हो, धर्म का हो, उसके ऊपर कोई गलत हाथ उठाएगा तो हम भी सहन नहीं करेंगे. लेकिन जो समाज को तोड़ने का काम करेगा, जो समाज में हिंसा करने का काम करेगा उसको छोड़ेंगे भी नहीं.

मुंबई पहुंचे नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से भी इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब करते हैं, लेकिन पार्टी कहती है कि वो उनकी निजी राय है. हम तो 'सबका साथ, सबका विकास' वाले लोग हैं.

क्या कहा था अजित पवार ने?

एक इफ्तार पार्टी में अजित पवार ने कहा था कि भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है. हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना चाहिए. अभी हमने होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है. ये सभी त्यौहार हमें मिलजुल कर रहना सिखाते हैं. हम सबको मिलजुल कर ये त्योहार मनाने चाहिए क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका भाई अजीत पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वो कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा.

वीडियो: Meerut: 'सौरभ के पैसों के पीछे थी Muskan', मर्डर केस में दोस्त ने खोले कई राज

Advertisement