The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • ajit pawar dead in plane crash political reactions all over country

अजित पवार के निधन से सियासत में शोक की लहर, पीएम मोदी से राहुल गांधी तक, सबने जताया दुख

Ajit Pawar plane crash: 28 जनवरी की सुबह एक दुःखद प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई. पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement
ajit pawar plane crash baramati
अजित पवार प्लेन से बारामती जा रहे थे. (फोटो-आजतक)
28 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 12:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP के नेता अजित पवार का 28 जनवरी की सुबह एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई. महाराष्ट्र के बारामती में ये दुर्घटना हुई. इस क्रैश में अन्य 4 लोगों के मौत की ख़बर है. उनके मौत के बाद इस घटना पर तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. आज 28 जनवरी को बजट सत्र का पहला दिन है. ज्यादातर बड़े नेता दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के मौत के बाद कई बड़े नेता बारामती लौट रहे हैं. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि-

महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अजित पवार जी का महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा. मैं उनके परिवार के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार के प्रति संवेदना जताई है. सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर उन्होंने लिखा-

अजित पवार जमीन से जुड़े नेता थे. जनता के बीच लोकप्रयि थे. उन्हें एक  ऐसे मेहनती व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता था जो हमेशा महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में आगे रहते थे. प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ और गरीबों की मदद करने का उनका जज्बा वाकई काबिल-ए-तारीफ था. उनका अचानक चले जाना एक बड़ा झटका है.

गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना पर शोक जताते हुए पोस्ट किया है. अमित शाह ने लिखा-

अजित पवार जब भी मिलते थे, महाराष्ट्र की जनता के कल्याण संबंधी अनेक विषयों पर लंबी चर्चा करते थे. उनकी मौत NDA परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 

ये खबर सुनकर दुखी हूं.. अजित पवार  ने अपना पूरा जीवन महाराष्ट्र की तरक्की के लिए लगा दिया. वे हमेशा लोगों की मदद करने और समाज की सेवा करने के लिए तैयार रहते थे. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनके चाहने वालों के साथ हैं.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी ट्वीट आया है. उन्होंने लिखा,

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में मौत का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. 

इसके अलावा कई बड़े नेताओं ने भी पोस्ट किया है. इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, अरविन्द सावंत, प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने पोस्ट लार दुःख जताया है. 

ये भी पढ़ें: बारामती के 'दादा', सत्ता के खिलाड़ी, अजित पवार की कहानी जिसने महाराष्ट्र की राजनीति बदल दी

प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे महाराष्ट्र के लिए बड़ा लॉस बताया है. बात करते हुए भावुक भी हो गईं. 

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने लिखा-

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अचानक मौत की खबर सुनकर दुखी हूं. उनका जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता अरविन्द सावंत ने (दिवंगत) अजित पवार को बोल्ड नेता बताया.

इस दुर्घटना पर लगातार कई नेताओं, अभिनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी X पर पोस्ट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है. 

वीडियो: अजित-शरद पवार पुणे नगर निगम चुनाव एक साथ लड़ेंगे, भाजपा को नफ़ा या नुकसान?

Advertisement

Advertisement

()