IPS अंजना कृष्णा को 'इतनी हिम्मत...' कहने वाले डिप्टी CM अजित पवार ने अब सफाई दी है
डिप्टी सीएम अजित पवार को कथित तौर पर IPS अधिकारी अंजना कृष्णा से यह कहते हुए सुना गया था, “इतना आपको डेयरिंग हुआ है क्या!”

महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा को लगभग हड़काते दिखे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मामले में सफाई आई है. उनका कहना है कि वह कानून व्यवस्था में दखल नहीं दे रहे थे, बल्कि हालात को संभाल रहे थे. उन्होंने कहा,
'मेरे संज्ञान में कुछ वीडियो आए हैं. सोलापुर में मेरी पुलिस अधिकारियों से हुई बातचीत को दिखाया गया है. मैं साफ़ करना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानून-व्यवस्था में दखल देना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि ज़मीनी स्थिति शांत रहे. हालात और न बिगड़ें. मेरा हमारी पुलिस और उसके अधिकारियों, विशेषकर साहस और निष्ठा से सेवा करने वाली महिला अधिकारियों, के प्रति बेहद सम्मान है. मेरे लिए क़ानून का राज सबसे ऊपर है. मैं पारदर्शी शासन के लिए प्रतिबद्ध हूं और यह भी सुनिश्चित करूंगा कि हर अवैध गतिविधि पर क़ानून के अनुसार सख़्ती से कार्रवाई की जाए. इसमें रेत खनन भी शामिल है.'
दरअसल 4 सितंबर को DSP अंजना कृष्णा सड़क निर्माण में अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर सोलापुर पहुंची थीं. मौके पर गांव वालों और अधिकारी के बीच बहस छिड़ गई. इसी दौरान NCP के कार्यकर्ता बाबा जगताप ने IPS अधिकारी की शिकायत करने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगा दिया और फोन DSP अंजना कृष्णा को थमा दिया.
घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो भी सामने आया जिसमें अंजना डिप्टी सीएम अजित पवार से फोन पर बात कर रही थीं. डिप्टी सीएम को कथित तौर पर कहते हुए सुना गया, “इतना आपको डेयरिंग हुआ है क्या.”
इस मामले में महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की भी प्रतिक्रिया आई. उनका कहना है,
'मुझे लगता है कि अजित पवार एक बहुत मजबूत नेता और अच्छे प्रशासक हैं. उन्होंने बाद में जो हुआ उसके बारे में बताया. उन्होंने गलती से ऐसा किया क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि वह महिला अधिकारी से बात कर रहे हैं. पवार ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने जो किया वह सही नहीं था. इसलिए यह विवाद का विषय नहीं है.'
बहरहाल, सोलापुर जिले में तैनात IPS अंजना कृष्णा अभी करमाला की DSP हैं. वह 2023 बैच की IPS अधिकारी हैं. UPSC सिविल सर्विस एग्जाम-2022 में उन्होंने AIR-355 रैंक हासिल की थी. और आठवले भले ही कह रहे हों कि डिप्टी सीएम को पता नहीं था कि वह IPS अधिकारी से बात रहे हैं, लेकिन अजित पवार ने अपनी सफाई में ऐसा कुछ नहीं कहा है.
वीडियो: जमघट: देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी CM पद स्वीकारने, अजित पवार पर यूटर्न लेने और पंकजा मुंडे से संबंधों पर राज खोल दिए