The Lallantop
Advertisement

एयर इंडिया क्रैश: अमेरिका-ब्रिटेन की टीमें पहुंचीं अहमदाबाद, जांच में AAIB की मदद करेंगी

Air India Plane Crash Investigation: बोइंग के अधिकारी भी जांच में शामिल हो सकते हैं. ICAO की ओर से तय मानकों के मुताबिक, घटना की जांच करने वाले राज्य से 30 दिनों के भीतर शुरुआती रिपोर्ट देनी की उम्मीद होती है.

Advertisement
Air India Plane Crash: International Investigating Agencies Reached Ahmedabad
15 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद जांचकर्ता. (फोटो- AP)
pic
रिदम कुमार
16 जून 2025 (Published: 10:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर इंडिया प्लेन क्रैश (Air India Plane Crash) की जांच के लिए अंतर्राष्ट्रीय जांच एजेंसियां अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. भारत की Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) इस दुर्घटना की जांच कर रही है. अंतर्राष्ट्रीय जांच एजेंसियां हादसे की जांच के लिए AAIB की मदद करेगी. अंतर्राष्ट्रीय जांच एजेंसियों की टीम में अमेरिका और ब्रिटेन की एयरक्राफ्ट जांच एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग के अधिकारी भी जांच में शामिल हो सकते हैं. जांच टीम में इन अंतर्राष्ट्रीय जांच एजेंसियां के अधिकारी शामिल हैंः 

- National Transportation Safety Board (NTSB): अमेरिका की मुख्य जांच एजेंसी

- Federal Aviation Administration (FAA): अमेरिका की विमानन सुरक्षा एजेंसी

- Civil Aviation Authority (CAA): ब्रिटेन की नागरिक विमानन संस्था

NTSB ने पहले X (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान में कहा था कि ICAO और इंटरनेशनल प्रोटोकॉल के मुताबिक, जांच की सभी जानकारी भारत सरकार की ओर से दी जाएगी. FAA ने कहा था कि अगर मदद का अनुरोध किया जाता है तो NTSB आधिकारिक अमेरिकी प्रतिनिधि है. FAA सिर्फ तकनीकी मदद देगा. 

वहीं, इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइज़ेशन (ICAO) की ओर से तय मानकों के मुताबिक, घटना की जांच करने वाले राज्य से 30 दिनों के भीतर शुरुआती रिपोर्ट देने की उम्मीद होती है.  

Plane Crash
घटनास्थल की जांच के बाद बाहर आते अधिकारी. (फोटो- AP)

उधर, घटना को लेकर प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पी. के. मिश्रा ने दुर्घटना स्थल और बी. जे. मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों, AAIB और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर अफसरों के साथ एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग के दौरान चल रहे राहत, बचाव और जांच पर चर्चा की.

उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद देने और इसमें शामिल सभी एजेंसियों के बीच तालमेल सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को दोहराया. सरकार ने गृह सचिव की अध्यक्षता में एक अलग कमेटी बनाई है. यह देखेगी कि भविष्य में ऐसे हादसे न हों. सभी एजेंसियों के लिए इमरजेंसी SOPs बनाएगी.

ब्लैक बॉक्स से कब निकलेगा डेटा

AAIB ने हादसे के एक दिन बाद घटनास्थल यानी बी. जे. मेडिकल कॉलेज हॉस्टल कैंपस से ब्लैक बॉक्स बरामद किया था. अब ब्लैक बॉक्स में मौजूद कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) से डेटा निकाला जाएगा. 

DFDR से डेटा निकालने के लिए 25 घंटे और CVR से दो घंटे लग सकते हैं. इसके बाद डेटा का विश्लेषण किया जाएगा. इसके तहत विमान की स्पीड, हमले के कोण, आदि की जांच की जाएगी. AAIB के एक पूर्व जांचकर्ता ने कहा कि इस काम में चार से पांच दिन लग सकते हैं.

पहले भारत को ब्लैक बॉक्स अमेरिका भेजना पड़ता था. AAIB के पास इसकी जांच के लिए अपनी सुविधा नहीं थी. लेकिन अप्रैल 2025 में नई दिल्ली में एक नया लैब खोला गया. इसलिए अब भारत में ही ब्लैक बॉक्स से डेटा निकाला जा सकता है. लेकिन सरकार ने अभी साफ नहीं बताया कि यह डेटा भारत में ही निकाला जाएगा या कहीं और.

वीडियो: बाउंड्री के बाहर जाकर अब कैच लेना पड़ेगा भारी, MCC ने नियम ही बदल दिया है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement