The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Air india plane crash in ahmedabad see videos and photos of crash

उड़ने के चंद मिनट बाद ही बना आग का गोला, देखें अहमदाबाद प्लेन हादसे के भयावह VIDEOS

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हो गया है. जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया. इस हादसे की तस्वीर और वीडियो देखिए.

Advertisement
ahmedabad gujrat air india plane crash amit shah
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश कर गया है. (
pic
आनंद कुमार
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 03:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad Plane Crash) में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पैसेंजेर विमान मेघानी इलाके में उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही क्रैश हो गया. क्रैश के बाद आसमान में दूर तक धुंए का गुबार फैल गया. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जिससे इस दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

एयर इंडिया विमान हादसे का पहला वीडियो सामने आया है जिसमें विमान को आसमान में उड़ते हुए और फिर चंद मिनट में जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. जब ये घटना हुई तो विमान करीब 400 फीट की ऊंचाई पर रहा होगा. जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया और जोरदार धमाका सुनाई दिया.

सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई और वीडियोज भी सामने आए हैं. इन वीडियोज में सिर्फ और सिर्फ धुंए का गुबार उठता दिख रहा है.

इस घटना का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें धुंए का गुबार उठता दिख रहा है. और घटनास्थल के पास एंबुलेंस खड़ी हुई दिख रही है. 

कुछ वीडियो अस्पताल से भी सामने आये हैं. एक वीडियो में कुछ मेडिकल ऑफिसर्स स्ट्रेचर लेकर भाग रही है. अस्पताल में अफरा-तफरी मची हुई है. 

इस हादसे से जुड़े कुछ और वीडियोज भी सामने आए हैं. एक वीडियो में हादसे की जगह पर लोगों की भीड़ जमा हुई दिख रही  है. वहीं एक और वीडियो में प्लेन से जुड़ा मलबा धू-धू कर जलता दिख रहा है. जबकि एक वीडियो मे किसी बिल्डिंग के ऊपर विमान का मलबा फंसा दिख रहा है. 

फायर ब्रिगेड की टीम अहमदाबाद में विमान क्रैश होने की जगह पर पहुंच गई है. और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. घटना स्थल पर विमान का बिखरा हुआ मलबा देखा जा सकता है. 

अमित शाह ने प्लेन क्रैश की जानकारी ली

गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली है. गृहमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. एयर इंडिया के इस विमान में 242 लोगों के सवार होने की खबर है. 

वीडियो: खर्चा-पानी: निजीकरण के तीन साल बाद भी एयर इंडिया घाटे में क्यों?

Advertisement