The Lallantop
Advertisement

अहमदाबाद विमान हादसा: क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे सवार

Vijay Rupani Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया. इस विमान में 242 यात्री सवार थे. क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार बताए जाते हैं.

Advertisement
Air India Plane Crash In Ahmadabad: Former Gujrat CM Vijay Rupani Was In The Plane During Crash
प्लेन में सवार थे विजय रुपाणी.
pic
रिदम कुमार
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 03:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हुआ है. सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी  (Vijay Rupani Air India Plane Crash) भी इस फ्लाइट में मौजूद थे. ये पैसेंजर विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद मेघानी इलाके में क्रैश हो गया. क्रैश के बाद आसमान में धुआं देखा गया है. विमान हादसे के बाद इस फ्लाइट में सवार यात्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है. यात्रियों की सूची में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम है. यात्रियों की लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर अंकित है और उनका सीट नंबर 2D दर्ज है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और 1 बजकर 40 मिनट पर विमान क्रैश हो गया. यह विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री भी पार नहीं कर पाया और ऊपर जाते-जाते अचानक नीचे बैठता सा दिखा और फिर मौके से धुएं का गुबार उठा. बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुआ विमान - Boeing 787-8 Dreamliner - था और ये 11 साल पुराना था. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन में 242 लोग सवार थे. इनमें 230 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर थे.

vijay rupani
पैसेंजर लिस्ट में विजय रुपाणी
कौन हैं विजय रुपाणी? 

विजय रुपाणी अगस्त 2016 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. संघ की शाखा से निकलकर गुजरात के शीर्ष पर पहुंचने वाले इस नेता को 22 दिसंबर 2017 को दूसरी बार गुजरात का मुख्यमंंत्री चुना गया. इस पूरे चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद पूरी बीजेपी की नज़र अगर किसी एक शख्स पर थी, तो वो विजय रुपाणी ही थे.

उनके पिता का नाम रमणीक लाल रुपाणी है. रमणीक लाल रुपाणी कारोबार के सिलसिले में म्यांमार की राजधानी रंगून (अब यांगून के नाम से इसे जाना जाता है) चले गए थे. वहीं पर 2 अगस्त 1956 में विजय रुपाणी  का जन्म हुआ. विजय अपने पिता की सातवीं संतान हैं और सबसे छोटे हैं.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा है,

अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट AI171, आज यानी 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस समय, हम और अधिक जानकारी का पता लगा रहे हैं.

अहमदाबाद पुलिस ने कहा है कि 12 जून, गुरुवार को दोपहर में अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने कहा है कि विमान क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली है. गृहमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

वीडियो: बैठकी: रॉबर्ट वाड्रा लैंड केस के बाद नरेंद्र मोदी का फोन आया? अशोक खेमका ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement