The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • air india pilot was intoxicated before takeoff complaint raised dgca in action

फ्लाइट उड़ाने ही जा रहा था, तभी पकड़ा गया, अब पता लगा एयर इंडिया का पायलट नशे में था

Canada के वैंकूवर से दिल्ली आने वाली Air India की Flight AI 186 की उड़ान में देरी हुई, क्योंकि पायलट पर शराब पीने का आरोप था. कनाडाई अधिकारियों ने Vancouver International airport पर ही पायलट का टेस्ट करवाया जिसमें पायलट फेल हो गया. फिर क्या हुआ?

Advertisement
air india flight pilot drunk
एयर इंडिया की एक फ्लाइट के पायलट को पकड़ा गया. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
शुभम कुमार
2 जनवरी 2026 (Updated: 2 जनवरी 2026, 03:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर इंडिया (Air India) गाहे-बगाहे चर्चा में आ ही जाती है. 23 दिसंबर, 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 186 कनाडा के वैंकूवर से दिल्ली आने वाली थी. लेकिन उड़ान से ठीक पहले इस फ्लाइट के पायलट को हिरासत में ले लिया गया. उनपर उड़ान से ठीक पहले शराब पीने का आरोप था. कनाडाई अधिकारियों ने वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Vancouver International airport) पर ही पायलट का टेस्ट करवाया. पायलट टेस्ट में फेल हो गए जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. 

शराब के बारे में कैसे पता चला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, वैंकूवर एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी-फ्री स्टोर के कर्मचारी ने पायलट सौरभ कुमार को लेकर शिकायत की. शिकायत ये कि पायलट के मुंह से शराब की गंध आ रही है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कनाडाई अधिकारियों ने सौरभ कुमार से पूछताछ की. वैंकूवर एयरपोर्ट पर ही पायलट का दो बार ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट करवाया. अधिकारियों ने उनपर शराब पीने का आरोप लगाया और एयरक्राफ्ट से जाने को कहा. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रांसपोर्ट कनाडा (Transport Canada) ने इसकी जानकारी देते हुए एयर इंडिया को चिट्ठी लिखी है. एयर इंडिया ने इसपर कार्रवाई करते हुए पायलट को उड़ान से हटाया और AI 186 फ्लाइट की कमान दूसरे पायलट के हाथ में सौंपी.

canada
ट्रांसपोर्ट कनाडा की चिट्ठी. 

रिपोर्ट के मुताबिक़, एयर इंडिया की तरफ से इस मामले पर बयान भी आया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा,

23 दिसंबर की फ्लाइट AI 186 को उड़ान भरने में देरी हुई. लास्ट मिनट पर कनाडाई अधिकारियों ने पायलट को उड़ान भरने से पहले अनफिट पाया. जिसके बाद दूसरे पायलट को रोस्टर करना पड़ा. एयर इंडिया यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है. 

उन्होंने आगे कहा,

हम सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं और लोकल अधिकारियों के साथ जांच में पूरा साथ दे रहे हैं. फिलहाल पायलट को सभी फ्लाइट ड्यूटी से दूर रखा गया है. एयर इंडिया कंपनी के नियमों और प्रक्रियाओं के किसी भी उल्लंघन के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' रखती है. जांच में अगर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी. 

क्या एक्शन होगा?

कनाडाई अधिकारियों ने इसे कैनेडियन एविएशन रेगुलेशन (Canadian Aviation Regulations) 602 के तहत कई नियमों का उल्लंघन बताया है. उन्होंने इस मामले को एयर इंडिया को मिली 'फॉरेन ऑपरेटर सर्टिफिकेट' के कंडीशन का भी उल्लंघन बताया है. ट्रांसपोर्ट कनाडा की तरफ से एयर इंडिया को एक आंतरिक जांच बिठाने को भी कहा गया है. जिसके तहत एयर इंडिया को अपने ‘सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम ’की जांच करनी होगी. साथ ही ये आश्वस्त करना होगा कि भविष्य में ऐसा कुछ न हो.     

वीडियो: एयर इंडिया के पायलट ने कनाडा टू दिल्ली फ्लाइट की उड़ान भरने से पहले शराब पी? DGCA ने एक्शन लिया

Advertisement

Advertisement

()