The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Air India flight Delhi to Mumbai flight oil pressure dropped to zero mid air

बीच हवा में खराब हुआ एयर इंडिया का विमान, ऑयल प्रेशर घटकर 'जीरो' हुआ, फिर?

Air India Delhi-Mumbai Flight: विमान का ऑयल प्रेशर शून्य होना बेहद गंभीर माना जाता है. इंजन के कंपोनेंट्स को ठंडा रखने के लिए ऑयल जरूरी है. अगर का प्रेशर कम होता है तो इससे ओवरहीटिंग हो सकती है. ऐसे में इंजन फेलियर हो सकता है या फिर विमान में आग भी लग सकती है.

Advertisement
Air India flight Delhi to Mumbai flight oil pressure dropped to zero mid air
दिल्ली से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन कुमार पांडे
22 दिसंबर 2025 (Published: 02:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में सोमवार, 22 दिसंबर को बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दिल्ली से फ्लाइट टेक ऑफ करने के बाद बीच हवा में उसमें गंभीर तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया गया. राहत की बात यह है कि फ्लाइट को सकुशल वापस लैंड करा लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सुबह 3:20 बजे एयर इंडिया की AI887 फ्लाइट ने मुंबई जाने के लिए उड़ान भरी. टेक ऑफ करते ही पायलट को इंजन 2, जो कि दाहिने तरफ था, में ऑयल प्रेशर कम दिखा. इसके बाद जल्द ही प्रेशर घटकर जीरो पर आ गया. मालूम हो कि विमान का ऑयल प्रेशर शून्य होना सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जाता है. इंजन के कंपोनेंट्स को ठंडा रखने के लिए ऑयल जरूरी है. अगर ऑयल का प्रेशर कम होता है तो इससे ओवरहीटिंग यानी इंजन के पुर्जे बहुत ज्यादा गरम भी हो सकते हैं. गंभीर मामलों में इंजन फेलियर हो सकता है या फिर विमान में आग भी लग सकती है. ऐसे में बड़े हादसे को टालना बेहद मुश्किल हो सकता है.

वापस लैंड कराया गया

इसलिए दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट में जैसे ही ऑयल का प्रेशर खतरे के निशान पर दखा गया, इसे वापस उतारने का फैसला किया गया. तुरंत ही विमान को वापस बुलाने के लिए इमरजेंसी स्टैंडर्ड प्रोसीजर शुरू किया गया. इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया गया. बताया गया है कि यह विमान बोइंग का 777-337 ER था. मालूम हो कि अहमदाबाद में क्रैश होने वाला एयर इंडिया का विमान भी बोइंग का था. बोइंग एक अमेरिकी कंपनी है, जो यह विमान बनाती है.

बहरहाल, सोमवार की घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी हरकत में आया. मंत्रालय ने एयर इंडिया से इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. X पर पोस्ट करते हुए मंत्रालय ने लिखा,

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 की घटना का संज्ञान लिया है, जिसमें टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक टेक्निकल दिक्कत आ गई थी. विमान सुरक्षित उतर गया. मंत्रालय ने एयर इंडिया से एक डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है, और DGCA को पूरी जांच करने का निर्देश दिया गया है. एयरलाइन को यात्रियों को हर संभव मदद देने और उन्हें अगली फ्लाइट्स में एडजस्ट करने का निर्देश दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है.

air india delhi mumbai flight
(Photo: X)

एयर इंडिया ने भी घटना की पुष्टि की है और कहा है कि इंजन पैरामीटर चेतावनी के बाद फ्लाइट क्रू ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो किया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा,

22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI887 के क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया. एयरक्राफ्ट दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्री और क्रू उतर गए हैं.

यह भी पढ़ें- न एंबुलेंस मिली- न सहारा, थैले में चार महीने के बच्चे का शव ले जाने को मजबूर हुआ पिता

एयरलाइन ने कहा कि एयरक्राफ्ट की आवश्यक तकनीकी जांच की जा रही है. मंजूरी मिलने के बाद इसकी फिर से सर्विस शुरू की जाएगी. एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके ग्राउंड स्टाफ ने प्रभावित यात्रियों को तुरंत मदद दी, और उन्हें जल्द ही मुंबई ले जाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई. एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है.

वीडियो: 'पायलट को दोष नहीं दिया जा सकता...', एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()