The Lallantop
Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: डॉक्टरों के हॉस्टल पर गिरा एयर इंडिया का विमान

अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश होने की खबर है. यह प्लेन क्रैश होने के बाद डॉक्टरों के एक हॉस्टल पर जा गिरा. प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.

Advertisement
Ahmedabad Plan crash
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 04:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुजरात के अहमदाबाद में क्रैश हो गया. पुलिस ने शुरुआती जानकारी में बताया है कि प्लेन अहमदाबाद में डॉक्टरों के एक हॉस्टल पर गिरा है. इसके वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद तबाही के मंजर साफ देखे जा सकते हैं. हादसा एयरपोर्ट के करीब मेघानीनगर इलाके के पास हुआ. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, 

शुरुआती तौर पर हमें पता चला कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गईं. लगभग 70-80% क्षेत्र क्लीन किया जा चुका है. सभी एजेंसियां आर्मी, बीएसएफ, सीआईएसएफ ​​काम पर लगी हैं.

प्लेन ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार दोपहर उड़ान भरी थी. इसके कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश हो गया. एयर इंडिया के इस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल हैं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का नाम भी यात्रियों की लिस्ट में है. 

डीजीसीए के बयान के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और 5 मिनट बाद ही वो क्रैश हो गया.

क्रैश होने के बाद मौके पर आग का गुबार देखा गया. पुलिस ने बताया कि जहां पर प्लेन गिरा है, वहां डॉक्टरों का हॉस्टल था. हॉस्टल में किसी की जान जाने की सूचना अभी तक नहीं मिली है. हालांकि कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

विमान कैप्टन सुमीत सभरवाल चला रहे थे. ATC के मुताबिक, रनवे-23 से 13:38 बजे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रू ने मेडे कॉल (MAYDAY Call) जारी किया था. इसके बाद क्रू का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया.

क्या है मेडे कॉल?

किसी भी फ्लाइट में 'मेडे कॉल' (Mayday Call) एक इमरजेंसी मैसेज होता है, जो पायलट उस वक्त देता है जब विमान किसी गंभीर संकट में हो और पैसेंजर्स या क्रू मेंबर्स की जान को खतरा हो. इसमें विमान का इंजन फेल होना, विमान में आग लगना, हवा में टकराव का खतरा, या हाईजैक जैसी स्थिति शामिल है.

वीडियो: धर्मशाला के McLeodganj में इजरायली टूरिस्ट, Triund Trek पर गया था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement