The Lallantop
Advertisement

एक दिन में एयर इंडिया की 7 फ्लाइट रद्द, 6 विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर हैं

एयर इंडिया की 6 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को मंगलवार को कैंसिल कर दिया गया. सभी विमान एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लीट के हैं. कंपनी ने कहा कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से नहीं बल्कि सघन जांच की वजह से प्लेन कैंसिल हुई हैं.

Advertisement
air India flights canceled
मंगलवार को एयर इंडिया की 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कैंसिल हुई हैं (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 12:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया के विमानों के कैंसिल होने का सिलसिला तेज हो गया है. मंगलवार 17 जून को एयर इंडिया की 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया. इनमें से 6 एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान थे. इसी फ्लीट का एक जहाज 12 जून को लंदन के लिए उड़ान भरते वक्त क्रैश हो गया था, जिसमें क्रू समेत 241 लोग मारे गए थे. इस हादसे के बाद एयर इंडिया के जहाजों की जांच और कड़ी कर दी गई.

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने फ्लाइट कैंसिल होने के पीछे ऑपरेशनल वजह और एहतियाती जांचों का हवाला दिया है. कंपनी ने कहा कि उड़ानों के रद्द होने के पीछे कोई तकनीकी समस्या नहीं है. एयरस्पेस की पाबंदियों और गहन जांच की वजह से विमानों का कैंसिलेशन हो रहा है. 

मंगलवार, 17 जून को एयर इंडिया के जिन फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है, उनमें शामिल हैं-

दिल्ली से दुबई (AI915 ड्रीमलाइनर) 

दिल्ली से वियना (AI153 ड्रीमलाइनर)

दिल्ली से पेरिस (AI143 ड्रीमलाइनर)

अहमदाबाद से लंदन (AI159 ड्रीमलाइनर)

लंदन से अमृतसर (AI170 ड्रीमलाइनर)

बेंगलुरु से लंदन (AI133 ड्रीमलाइनर)

मुंबई से सैन फ्रांसिस्को (AI179) 

एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली से पेरिस की फ्लाइट AI143 को इसलिए कैंसिल कर दिया गया क्योंकि प्री-फ्लाइट जांच में एक समस्या मिली थी. पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पर रात की उड़ानों पर पाबंदी के कारण इसे दोबारा शेड्यूल नहीं किया जा सका.

सैन फ्रांसिस्को-मुंबई फ्लाइट को लेकर कंपनी ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर हाल्ट के दौरान प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद प्लेन से सभी यात्रियों को उतार दिया गया.

वहीं, मंगलवार, 17 जून को एयर इंडिया ने बताया कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई, क्योंकि प्लेन उपलब्ध नहीं था. 

बता दें कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद DGCA ने एयर इंडिया को अपने विमानों की अतिरिक्त जांच के आदेश दिए थे. एयर इंडिया फिलहाल यूके और यूरोप के लिए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल करती है. इस फ्लीट के विमानों में तकनीकी गड़बड़ियों की आशंकाएं पहले भी जताई गई हैं. 

वीडियो: किस देश के पास हैं सबसे अधिक न्यूक्लियर हथियार? जानिए भारत की पोजिशन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement