The Lallantop
Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: UAE के डॉक्टर ने कहा, मेडिकल छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ देंगे

डॉ. शमशीर वयलील पांच गंभीर रूप से घायल छात्रों के लिए ₹20 लाख और अपने प्रियजनों को खोने वाले डॉक्टरों के परिवारों को भी ₹20 लाख की मदद देंगे.

Advertisement
Ahmedabad plane crash
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 270 लोगों की मौत की खबर है. (India Today)
pic
सौरभ
16 जून 2025 (Published: 08:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए मेडिकल छात्रों के परिवारों को UAE के एक डॉक्टर ने एक-एक करोड़ रुपये देने का एलान किया है. शमशीर वयलील अबु धाबी में रहते हैं. उन्होंने प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों के साथ-साथ, घायलों और उन डॉक्टर्स को भी आर्थिक मदद देने की घोषणा की है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है.

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होकर एयरपोर्ट के नज़दीक बने BJ मेडिकल कॉलेज पर जा गिरा था. इस हादसे में चार मेडिकल छात्रों की मौत हुई. इनके अलावा मेडिकल कॉलेज में ही रह रहे डॉक्टर्स के परिवारों को भी जान-माल की हानि हुई है. मृतकों में पांच डॉक्टर्स के परिजन भी शामिल हैं. इसके अलावा पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

डॉ. शमशीर के राहत पैकेज के तहत चार मृतक छात्रों के परिवारों के लिए ₹1-1 करोड़, पांच गंभीर रूप से घायल छात्रों के लिए ₹20 लाख और अपने प्रियजनों को खोने वाले डॉक्टरों के परिवारों के लिए ₹20 लाख शामिल हैं. शमशीर की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि बीजे मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के को-ऑर्डिनेशन की मदद से आर्थिक सहायता वितरित की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ज़रूरतमंदों को तुरंत सहायता मिले.

अबू धाबी से राहत की घोषणा करते हुए बुर्जील होल्डिंग्स के संस्थापक और VPS हेल्थ के प्रबंध निदेशक डॉ. शमशीर ने कहा कि दुर्घटना के बाद का दृश्य देखकर वे बहुत दुखी हुए. उन्होंने कहा,

"मैंने मेस और हॉस्टल की फुटेज देखी, और इसने मुझे वाकई हिलाकर रख दिया. उन छात्रों ने दिन की शुरुआत लेक्चर, असाइनमेंट और मरीजों के बारे में सोचते हुए की. उनका जीवन इस तरह से खत्म हो गया जिसकी हम में से कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था."

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश होकर कॉलेज के अतुल्यम हॉस्टल पर गिरा. जिस समय यह विमान हादसा हुआ तब मेडिकल कॉलेज में लंच का समय था. प्लेन का एक हिस्सा जब हॉस्टल और मेस पर जा गिरा तो पूरा एरिया मलबे में तब्दील हो गया. हादसे के तुरंत बाद आईं तस्वीरों में देखा गया कि मेस के अंदर प्लेट्स बिखरी हुई थीं. छात्र वहां लंच कर रहे थे, और प्लेन मेस पर ही जा गिरा.

वीडियो: Air India प्लेन क्रैश: मेस में खाना खाते MBBS स्टूडेंट Aryan Rajput की गई जान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement