The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ahmedabad plane crash lone survivor Ramesh vishwaskumar bucharvada

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में ये शख्स जिंदा बचा, बोला- 'जब उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें थीं'

पैसेंजर लिस्ट चेक करने पर भी कन्फर्म होता है कि दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट की सीट नंबर 11A पर विश्वास कुमार रमेश नाम का व्यक्ति बैठा था. इस दौरान घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्रैश के तुरंत बाद रमेश पैदल एंबुलेंस की तरफ जाते दिख रहे हैं.

Advertisement
Ahmedabad plane crash
विमान गिरने के बाद एंबुलेंस की तरफ जाते रमेश.
pic
सौरभ
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 10:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक शख्स के जीवित बचने की खबर है. अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने इस बात की पुष्टि की है कि फ्लाइट की सीट नंबर 11A पर बैठा यात्री घायल है, लेकिन जीवित है. हादसे में जीवित बचे शख्स का नाम विश्वास कुमार रमेश है. अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने ANI से फोन पर बात करते हुए बताया, 

"पुलिस को सीट 11A में एक जीवित व्यक्ति मिला. एक जीवित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है. अभी मृतकों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते. चूंकि विमान एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है."

passenger list
पैसेंजर लिस्ट में 

पैसेंजर लिस्ट चेक करने पर भी कन्फर्म होता है कि दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट की सीट नंबर 11A पर विश्वास कुमार रमेश नाम का व्यक्ति बैठा था. इस दौरान घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्रैश के तुरंत बाद रमेश पैदल एंबुलेंस की तरफ जाते दिख रहे हैं.

हादसे के बाद मीडिया से बात करते हुए रमेश ने कहा,

जब मैं उठा, मेरे चारों ओर लाशें थीं. मैं डर गया. मैं खड़ा हुआ और भागा. मेरे आसपास विमान के टुकड़े बिखरे थे. किसी ने मुझे पकड़ा और एंबुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया.

फिलहाल रमेश का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्हें सीने, आंख और पैर में चोटें आई हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रमेश ब्रिटिश नागरिक हैं. वह कुछ दिनों के लिए अपने परिवार से मिलने भारत आए थे और अपने भाई अजय कुमार रमेश के साथ ब्रिटेन वापस जा रहे थे.

12 जून, 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट टेकऑफ के चंद सेकेंड्स बाद ही रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई. यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास स्थित एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा. इस दुर्घटना में मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है. हालांकि, अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हादसे में अधिक लोगों के बचने की संभावना बहुत कम है.

वीडियो: अहदाबाद प्लेन क्रैश पर PM मोदी, भूपेंद्र पटेल और एयर इंडिया के चेयरमैन समेत सभी ने कहा?

Advertisement