The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ahmedabad plane crash 265 bodies brought to civil hospital said police official

एयर इंडिया हादसा: प्लेन में 242 लोग सवार थे, 1 यात्री बच गया, फिर अस्पताल में 265 शव कैसे पहुंचे?

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने कहा है कि हादसे के बाद सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं.

Advertisement
Ahmedabad plan crash deaths
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 265 शव अस्पताल लाए गए हैं (फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
12 जून 2025 (Published: 12:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे (Air India Plan crash) को लेकर अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि मृतकों के सटीक आंकड़ों के बारे में डीएनए टेस्ट और शवों की शिनाख्त के बाद ही कुछ कहा जाता है. इसी बीच अहमदाबाद में एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि हादसे के बाद सिविल अस्पताल में ‘265’ शव लाए गए हैं (Ahmedabad Plan Crash Deaths). 

इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने कहा,

हमें मिले संदेश के अनुसार शहर के सिविल अस्पताल में 265 शव पहुंच चुके हैं.

गुरुवार 12 जून को 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ एयर इंडिया का बोइंग-787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो गया. एयरपोर्ट के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई. विमान में 12 क्रू मेंबर्स के अलावा 230 देशी और विदेशी यात्री सवार थे. इस हादसे में सिर्फ एक पैसेंजर के बचने की सूचना है, जिसके बारे में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि वह उससे मिलकर आए हैं.

तमाम रिपोर्ट्स में बताया गया कि विमान में 242 लोग थे, लेकिन पुलिस अधिकारी का कहना है कि हादसे के बाद 265 शव अस्पताल में लाए गए हैं. ऐसे में मृतकों की इस ‘अतिरिक्त’ संख्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अंदेशा है कि दुर्घटनास्थल मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में भी जनहानि हुई है. डिप्टी कमिश्नर कानन देसाई के आंकड़ों पर भरोसा करें तो करीब 24 ऐसे लोगों की मौत हुई है, जो विमान में सवार नहीं थे. ये रेजिडेंट हॉस्टल के लोग थे, या इनमें अन्य लोग भी शामिल हैं, इसकी पुष्टि होना बाकी है.

इससे पहले अमित शाह ने प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि प्लेन में ज्यादा फ्यूल होने और तापमान बढ़ने की वजह से किसी को बचाया नहीं जा सका.

वीडियो: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद वहां मौजूद परिजनों ने क्या बताया?

Advertisement