The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ahmedabad Air India Plane Crash list of passengers

एयर इंडिया प्लेन क्रैश: क्रू समेत सभी 242 यात्रियों के नाम सामने आए, 169 भारतीय हैं

लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का भी नाम शामिल है. पैसेंजर्स लिस्ट में 12वें नबंर पर Vijaybhai Ramniklal Rupani लिखा है.

Advertisement
Ahmedabad Plane Crash
विमान में 169 भारतीय सवार थे. (फोटो- @CISFHQrs)
pic
सौरभ
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 04:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के प्लेन में सवार पैसेंजर्स के बारे में जानकारी आ गई है. लंदन जा रही इस फ्लाइट ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर टेकऑफ किया. कुछ ही मिनट बाद ये अहमदाबाद के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया. इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय थे. इनके अलावा फ्लाइट में ब्रिटिश, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक भी सवार थे. हादसे में बड़ी संख्या में मौतें होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इस पर आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं आई है. 

हादसे को लेकर एयर इंडिया ने बताया,

आज अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 टेकऑफ के बाद क्रैश हो गई. फ्लाइट अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे रवाना हुई थी. इस बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए हमने एक विशेष यात्री हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 शुरू किया है.

अहमदाबाद से आ रही जानकारी के मुताबिक विमान मेडिकल कॉलेज की एक बिल्डिंग के ऊपर गिरा. तस्वीरें में दिखता है कि विमान पूरी तरह से तहस-नहस हो गया. हादसे की खबर आने के बाद रेस्क्यू कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस बीच विमान में सवार यात्रियों और क्रू की लिस्ट सामने आई है.

इस लिस्ट में विजय रुपाणी का भी नाम है. पैसेंजर्स लिस्ट में 12वें नबंर पर Vijaybhai Ramniklal Rupani का नाम है. आनंदीबेन पटेल के बाद गुजरात में विजय रुपाणी मुख्यमंत्री बने थे. रुपाणी 2016 से 2021 तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे. हालांकि, गुजरात सरकार, केंद्र सरकार या एयर इंडिया की तरफ से रुपाणी को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

वीडियो: प्लेन क्रैश के वक्त क्या हुआ? सामने आया हादसे का पहला वीडियो

Advertisement