The Lallantop
Advertisement

बंदूक लेकर आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे AAP विधायक कुलवंत सिंह, बोले- 'बाबा साहेब का बेटा हूं'

AAP विधायक कुलवंत सिद्धू Dr. Ambedkar Jayanti पर बंदूक लेकर पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने खालिस्तानी अलगाववादी Gurpatwant Singh Pannun को सख्त चेतावनी दी.

Advertisement
Dr. Ambedkar, Kulwant Singh Sidhu
डॉ. अंबेडकर की मूर्ति के पास बंदूक के साथ AAP MLA कुलवंत सिंह सिंद्धू. (India Today)
pic
मौ. जिशान
14 अप्रैल 2025 (Published: 12:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती के मौके पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान खींचा विधायक के हाथ में मौजूद बंदूक ने, जिसे लेकर वे कार्यक्रम में पहुंचे थे. आतम नगर सीट से विधायक सिद्धू ने शरारत करने वालों को सख्त संदेश दिया. इसके अलावा उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को भी चेतावनी दी.

इंडिया टुडे से जुड़े विवेक ढल की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अप्रैल, डॉ. अंबेडकर जयंती के मौके पर विधायक सिद्धू बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे बाबा साहेब के विचारों को मानने वाले हैं और उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए समाज को प्रेरित कर रहे हैं.

कुलवंत सिंह सिद्धू ने अपने भाषण में अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को कड़ी चेतावनी दी. कुलवंत ने कहा कि कुछ शरारती लोग है जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है. इन्हीं लोगों में से एक आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी है. उन्होंने कहा कि पन्नू जैसे लोग पंजाब का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन पंजाबियों के सीने में आज भी बहुत ताकत है.

सिद्धू ने कहा कि 

मैं बाबा अंबेडकर का बेटा हूं. जो लोग बाबा साहेब की प्रतिमा का निरादर करेंगे, उन्हें यह बात समझ लेनी चाहिए कि वे यहां चलकर तो आएंगे, लेकिन लौटकर स्ट्रेचर पर जाएंगे.

गुरपतवंत सिंह पन्नू की बात करें तो वो एक अमेरिकी नागरिक और पेशे से वकील है, जिसने 'सिख फॉर जस्टिस' नामक संगठन की स्थापना की. उसका जन्म पंजाब में हुआ था. पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इसके बाद वो अमेरिका चला गया, जहां उसने MBA और कानून की पढ़ाई की. पन्नू खालिस्तान समर्थक आंदोलन का प्रमुख चेहरा है और 'रेफरेंडम 2020' अभियान चला चुके हैं.

भारत सरकार ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को आतंकवादी घोषित किया है. पन्नू के 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन पर भी प्रतिबंध लगाया है. सरकार का आरोप है कि वो देशविरोधी गतिविधियों में शामिल है और पंजाब में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रहा है.

वीडियो: Asaduddin Owaisi ने पूछा- क्या Sambhal Masjid रहेगी वक्फ प्रॉपर्टी? अल्टीमेटम भी दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement