The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • a gurugram boy fed chicken to cow police complaint filed against him video gone viral

लड़के ने गाय को खिलाए 'चिकन मोमोज', हिंदू संगठन ने वीडियो देख माफी मंगवाई, पुलिस ने किया अरेस्ट

एक युवक ने मोमोज की दुकान से 'चिकन मोमोज' खरीदे और खाते-खाते वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. लेकिन थोड़ी देर बाद जब वो मोमोज खाते-खाते थक गया तब उसने अपनी प्लेट गाय की ओर बढ़ा दी. वीडियो में वो गाय को 'चिकन मोमोज' खिलाता हुआ दिख रहा है.

Advertisement
gurugram boy fed chicken to cow
गुरुग्राम में एक छात्र ने गाय को चिकन मोमो खिलाए, बाद में हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी. (फोटो-वीडियोग्रैब)
pic
शुभम कुमार
10 दिसंबर 2025 (Published: 04:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के गुरुग्राम में एक छात्र अपने मोमोज खाने के चैलेंज को लाइव स्ट्रीम कर रहा था. लेकिन यही वीडियो इसके गले की फांस बन गया. लड़के ने बचे हुए ‘चिकन मोमोज’ की प्लेट एक गाय के सामने रख दी. वीडियो वायरल हुआ तो एक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट की और शिकायत भी दर्ज कराई. 

मामला गुरुग्राम के सेक्टर 56 का है. युवक प्रिज़्म ऐप पर लाइव स्ट्रीम करते हुए मोमो चैलेंज पूरा कर रहा था. उसने एक मोमो दुकान से ‘चिकन मोमो’ खरीदे और खाते-खाते वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. 8 दिसंबर को जब ये वीडियो सामने आया तो गौरक्षा प्रमुख चमन खटाना ने कहा कि हिन्दू धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है और इस घटना से उनकी धर्मिक भावना को ठेस पहुंची है. 

वीडियो में पहली बार जब गाय लड़के की तरफ आती है तो वो डर कर दूर भाग जाता है. लेकिन थोड़ी देर बाद जब वो मोमो खाते-खाते थक जाता है तब अपनी प्लेट गाय की ओर बढ़ा देता है. वीडियो में वो गाय को चिकन मोमो खिलाता हुआ दिख रहा है. 

हिंदू संगठन ने क्या किया?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, जब ये वीडियो सामने आया तो गौरक्षकों ने लड़के के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने इसे हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली घटना बताया है. उन्होंने कथित तौर पर युवक के साथ मारपीट की और बाद में उसका माफ़ी मांगते हुए वीडियो बनाया. गौरक्षा प्रमुख चमन खटाना ने बताया कि युवक ने अपने काम के लिए माफ़ी मांगी है. रिपोर्ट के मुताबिक़, उसने कहा कि उसे अपनी गलती का पछतावा है और अनजाने में उसने ऐसा किया था. लेकिन संगठन के लोगों ने उसे माफ़ नहीं किया. उन्होंने घटना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना है कि अपराध गंभीर है तो सज़ा भी कानूनी तौर पर मिलनी चाहिए. 

पुलिस का क्या कहना है? 

सेक्टर 56 थाने की पुलिस ने हिन्दू संगठन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. लड़के का नाम ऋतिक है. ऋतिक, दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए इंग्लिश ऑनर्स का छात्र है और गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी में रहता है. रिपोर्ट के मुताबिक़, SHO मनोज ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद लड़के को अरेस्ट कर लिया है. उसके खिलाफ पशु को अनहाइजीनिक खाना खिलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में केस दर्ज किया है. फिलहाल लड़का बेल पर बाहर है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: गायों की ऐसी हालत देखकर असली गौरक्षकों को धक्का लग जाएगा

Advertisement

Advertisement

()