हैप्पी न्यू ईयर! साल 2026 में मिलेंगी आपको छप्पड़ फाड़कर छुट्टियां, बस ये करना होगा
साल 2026 में आपको बाहें खोलकर छुट्टियां मिलेंगी. बशर्ते आपको अपने 'पेड लीव' का सही इस्तेमाल करना होगा. लेकिन छुट्टी लेनी कब है ये हम आपको बताते हैं.

अगर आप रील की दुनिया में खुद को मशगूल रखते हैं तो आपने एक रील ज़रूर देखी होगी. वही जिसमें ऑफिस के दो-चार कर्मचारी साल की बची हुई छुट्टियों का रोना रोते हैं. लेकिन उनमें से एक ऐसा होता है जिसने कंपनी की लीव पॉलिसी का पूरा लाभ उठाया. साल की एक भी छुट्टी बाकी नहीं रखी. लेकिन इसके लिए चाहिए होता है थोड़ा सा दिमाग और खूब सारी प्लानिंग. अगर आप भी साल के अंत में रोना नहीं चाहते तो ये ख़बर आपके लिए है.
साल ख़त्म होने को है और इसी के साथ सर्दियों की पहली पारी भी. दूसरी पारी शुरू होने वाली है. जब न्यू ईयर रेसोलुशन और पार्टी मनाने के बाद थक जाएंगे तो क्या करेंगे? रोज़ 9 टू 5 करने के लिए आपको चाहिए होगा मोटिवेशन. और कामगार जीवन में सबसे बड़ा मोटिवेशन है- ढेर सारी छुट्टियां.
मज़ाक नहीं, सच में साल 2026 में आपको बाहें खोलकर छुट्टियां मिलेंगी. बशर्ते आपको अपने 'पेड लीव' का सही इस्तेमाल करना होगा. लेकिन छुट्टी लेनी कब है ये हम आपको बताते हैं. तो हुआ यूं कि प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने पूरे साल की छुट्टी प्लान कर दी (leave planner for year 2026). जैसे आप अपना दिन प्लान करते हैं वैसे ही. नए साल का कैलेंडर मंगा लिया होगा. नहीं मंगाया तो फ़ोन में खोल कर बैठ जाइए. आइए अब मिलकर अगले साल की छुट्टियों की प्लानिंग करते हैं.

ठंडियों में अगर ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो जनवरी में दो बार 5-5 दिन की छुट्टियां मिल सकती हैं. 1 जनवरी को नया साल है तो छुट्टी मिलनी चाहिए. अगर 31 और 2 को छुट्टी ले लें कुल 5 दिन की छुट्टी. 3 और 4 को वीकेंड है. अगर आप छुट्टी वेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो उसका भी एक समाधान है.
- 23 को वसंत पंचमी है और 26 को गणतंत्र दिवस.
- इनके बीच में है वीकेंड यानी कुल 4 दिन ऑफ.
बस काम बन गया बैग पैक करना शुरू कीजिए. अगर आप लंबी छुट्टी के इंतज़ार में हैं तो अप्रैल का महीना चुन लीजिए.
- 31 मार्च को है महावीर जयंती.
- 30 मार्च और 1-2 अप्रैल को लीजिए छुट्टी.
- 3 और 6 को है गुड फ्राइडे और ईस्टर. बीच में है वीकेंड.
बस फिर काम बन गया. हो गई 9 दिन की छुट्टी. अगस्त महीने में भी इसी तरह से 9 दिन की छुट्टी प्लान कर सकते हैं.
अब आने वाला है मेगा ऑफर. इस साल की तरह ही अगर आपकी छुट्टी बच गई है तो आने वाले साल में ये इस गलती से बचें. नवंबर में दिवाली की 4 छुट्टियां आपको मिलेंगी. दो वीकेंड रहेगा यानी कुल 8 हो गईं. 4 पेड लीव अगर आप सही ढंग से इस्तेमाल कर लें तो कुल 12 दिन की छुट्टियां आपके खाते में. बस सेट हो गया पूरा साल. बाकी छोटी-मोटी 4-5 दिन की छुट्टियां आपको मई, मार्च और अगस्त में भी मिल जाएंगी. ध्यान रहे आपको अपने लीव इन्वेस्टमेंट की तरह इस्तेमाल करने हैं. सोच समझकर करेंगे तो रिटर्न अच्छा मिलेगा.
वीडियो: न्यू ईयर पार्टी में बढ़ी बर्फ, चिप्स, कॉन्डम की डिमांड, ब्लिंकिट के सीईओ ने शेयर की लिस्ट

.webp?width=60)

