जैसलमेर में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार, 14 अक्टूबर को एक बड़ा बस हादसा हो गया. जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई (Bus From Jaisalmer To Jodhpur Catches Fire). इस भीषण हादसे में 20 लोगों की मौत की खबर है. आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
आजतक से जुड़े विमल भाटिया और शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना जैसलमेर शहर से 20 किलोमीटर दूर थैयत गांव के पास हुई. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बस में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. आग लगते ही कई लोग बस की खिड़कियों और दरवाजों से किसी तरह बाहर निकले.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर के बस स्टैंड से रवाना हुई थी. थैयत गांव पार करते ही उसके पिछले हिस्से से काला धुआं उड़ने लगा. कुछ ही देर में आग काफी बढ़ गई और पूरी बस जलने लगी. यात्री खिड़कियों और दरवाजों से कूदने लगे. कई लोग तो बाहर निकल आए, लेकिन कुछ बस के अंदर ही फंस गए.
मामले की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. बस में लगी आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया गया. असिस्टेंट फायर ऑफिसर पृथ्वीपाल सिंह राठौर ने बताया,
"हमारी टीम सूचना मिलते ही 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन तब तक बस में अंदर फंसे लोगों में कोई भी जिंदा नहीं बचा था. बस पूरी तरह से जल चुकी थी."
आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने पास के तालाब और नहर से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की. घायलों को तत्काल जवाहर अस्पताल, जैसलमेर ले जाया गया. तीन एंबुलेंस में भरकर मरीजों को पहुंचाया गया.
पीएम ने सहायता राशि घोषित कीजैसलमेर की इस घटना पर PM नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. X पर PMO की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया,
“राजस्थान के जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे
वहीं हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा जैसलमेर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का दौरा भी किया. सीएम ने आर्मी के जवानों और स्थानीय नागरिकों द्वारा इस हादसे में की गई मदद का लिए आभार जताया. साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दिए.
हादसे ने राजस्थान में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने कहा,
“जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लगने से 20 लोगों की मृत्यु हृदय विदारक है. इस हादसे की सूचना से मन विचलित है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं.”
अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन के ओवरहीटिंग की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
वीडियो: भारी बारिश के कारण बटिंठा में हुआ बड़ा बस एक्सीडेंट