सोशल मीडिया पर दूरदर्शन चैनल को लेकर एक दावा शेयर किया जा रहा है. लोग आरोप लगारहे हैं कि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (UPA) की सरकार ने2013 में दूरदर्शन के लोगो के नीचे लिखी टैगलाइन ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ को हटा दियाथा. वायरल मेसेज में ये भी लिखा है कि तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारीने राज्यसभा में कहा था कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ सिर्फ़ हिंदुओं की भावनाओं को व्यक्तकरता है, इसलिए हमने इसे हटा दिया. इस वीडियो की असलियत जानने के लिए देखिए येवीडियो.