भारत ने 15 अगस्त 2020 को अपना 74वां स्वतंत्रता दिनस मनाया. इसी दौरान सोशल मीडियापर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि एकव्यक्ति के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं और यूनिफॉर्म पहने एक व्यक्ति उसे कोड़ेसे मार रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह हैंजिन्हें कोड़े मारे जा रहे हैं. मैसेज वॉट्सएप के अलावा फेसबुक पर भी शेयर किया जारहा है. इस फोटो के एक कोने पर एक अखबार की कटिंग भी लगी है. तस्वीर के साथ हिंदीमें लिखा है, “भगत सिंह जी की कोड़े से मार खाते हुए ये दुर्लभ फोटो कभी अखबार मेंछपी थी। और हमको पढ़ाया जाता है कि हमें आजादी नेहरू और गांधी ने दिलाई थी।” हमनेइस दावे की पड़ताल की. देखें वीडियो.