सोशल मीडिया पर खाकी वर्दी में दो नौजवानों की तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडियायूज़र्स इन्हें सगे भाई बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ये दोनों IPS अधिकारीहैं. लोग इन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां भी दे रहे हैं. ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरलतस्वीर की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, जानने के लिए वीडियो देखिए.