पड़ताल: "जिसने भी संविधान लिखा, दारू पीकर लिखा" , क्या सच में अरविंद केजरीवाल ने ये कहा? सच्चाई जान लीजिए
AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं, “हम लोग एक सभा में बैठ थे, वहां कोई कह रहा था कि जिसने भी संविधान लिखा है, दारू पीकर लिखा होगा.”
24 दिसंबर 2024 (Updated: 24 दिसंबर 2024, 11:02 IST)