सोशल मीडिया पर अमेरिका की पहली महिला उप-राष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस के नाम सेएक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक कॉन्फ्रेंस हॉल में कुछ लोगमंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं. वीडियो में मंच पर अमेरिका का झंडा भी दिख रहा है.वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कमला हैरिस ने वैदिक मंत्रों के साथउप-राष्ट्रपति के रूप में दफ़्तर में अपने पहले दिन की शुरुआत की है. ‘दी लल्लनटॉप’ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, इस वीडियो में देखिए.