सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो किसी सेलिब्रेशन के मौके का लग रहा है. वीडियो में मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी और पत्नी नीता अंबानी के अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अभिनेता आमिर खान, अमिताभ बच्चन, प्रसून जोशी जैसी नामचीन हस्तियां नज़र आ रही हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मुकेश अंबानी के हाल ही में जन्म लिए पोते की पार्टी का है. वीडियो में कोई भी मास्क में नज़र नहीं आ रहा, इस पर सोशल मीडिया यूज़र्स सवाल कर रहे हैं. ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, वीडियो देखिए.