एक सोशल मीडिया वॉरियर हैं. अवि डांडिया. NRI हैं. फेसबुक पर इनके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अवि करते क्या हैं? प्रोपगैंडा फैलाते हैं. EVM की सच्चाई से लेकर पुलवामा हमले की सारी खुफिया जानकारी इनके पास है. अपने इसी काम के चलते इन्होंने फेसबुक पर 1 मार्च को एक लाइव वीडियो किया. उसमें एक ऑडियो सुनाया जिसके जरिए दावा किया कि अमित शाह और राजनाथ सिंह पुलवामा हमले की साज़िश रच रहे हैं. इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया. क्या है इस वायरल ऑडियो का सच? देखिए हमारी पड़ताल में.