पड़ताल: क्या चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर मोदी-शाह से जुड़े सवाल पर जवाब नहीं दिया?
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो वायरल है. जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े आचार संहिता के उल्लंघन वाले सवाल का जवाब नहीं दिया. सच क्या है?
Advertisement
चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव, 2024 की तारीखों का एलान 16 मार्च को कर दिया. देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आम चुनाव होंगे. इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए. अब इसी कॉन्फ्रेंस का एक छोटा वीडियो क्लिप वायरल है. इसमें एक महिला पत्रकार चुनाव आयुक्त से सवाल पूछ रही है. वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा है कि चुनाव आयुक्त ने पत्रकार के उस ‘कठिन’ सवाल का जवाब नहीं दिया. सच जानने के लिए देखें वीडियो.