पड़ताल: क्या कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की?
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने राहुल गांधी से मिले लोको पायलटों को 'बाहरी' घोषित कर दिया है. इसकी सच्चाई क्या है?
Advertisement
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 5 जुलाई को देश के कुछ लोको पायलटों से मुलाकात की. यह मुलाकात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई. इस दौरान ट्रेन ड्राइवरों ने अपनी समस्याओं और रोजमर्रा के काम में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बात की. लेकिन पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के दावे वायरल हो रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी रेलवे ड्राइवरों से मिलने का नाटक कर रहे हैं. यानी जिनसे राहुल मिले वो प्रोफेशनल एक्टर थे. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने उन लोको पायलटों को 'बाहरी' घोषित कर दिया है. लेकिन सच्चाई क्या है? जानने के लिए देखें वीडियो.