मुनाफे में रही BSNL मोदी सरकार आने के बाद घाटे में चली गई? वायरल दावे का सच जान लें
BSNL को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया कि साल 2013 में कंपनी मुनाफे में थी जबकि दस साल बाद वो घाटे में आ गई.
BSNL पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दावा किया जा रहा है कि Jio के दाम बढ़ाने के बाद लोग उसका 'बॉयकॉट' कर रहे और अपनी सिम को BSNL में पोर्ट करा रहे हैं. 24 साल पहले सरकार ने दूरसंचार क्रांति को बढ़ावा देने के मकसद से BSNL की स्थापना की थी. अब जब BSNL खबरों में है तो विभिन्न दलों के राजनीतिक समर्थक उसके फायदे और नुकसान को लेकर अपने-अपने हिस्से के दावे कर रहे हैं. इसी तरह का एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कहा जा रहा कि साल 2013 में BSNL मुनाफे में थी जबकि दस साल बाद वो घाटे में आ गई. दावे की सच्चाई जानने के लिए देखें वीडियो-