The Lallantop
Advertisement

रणवीर इलाहाबादिया का फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल, लेकिन आंसू 'पुराने' हैं!

Ranveer Allahbadia के विवादित बयान पर हुई FIR के बाद उनका एक वीडियो वायरल है. इसमें वो रोते हुए नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा कि यह वीडियो हालिया विवाद के बाद का है.

Advertisement
ranveer allahbadia crying video is not after india got latent controversy
रणवीर इलाहाबादिया के रोने के वीडियो का सच क्या है? (तस्वीर:यूट्यूब/Ranveer Allahbadia)
pic
शुभम सिंह
12 फ़रवरी 2025 (Updated: 12 फ़रवरी 2025, 05:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित बयान (Ranveer Allahbadia Controversey) दिए. बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई. मुद्दा सोशल मीडिया से संसद तक उठा. असम पुलिस ने इस शो से जुड़े 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. हालांकि रणवीर इलाहाबादिया ने एक वीडियो जारी करके अपने बयान के लिए माफी मांगी, लेकिन उनके लिए राहत के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे. और अब उनका एक और वीडियो वायरल है जिसमें वे फफक-फफक कर रोते नज़र आ रहे हैं. इसमें रणवीर कह रहे हैं, “मुझे बुरा लग रहा है, क्योंकि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया. वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि रणवीर ने अपने हालिया विवादित बयान के बाद यह वीडियो जारी किया है.” 

इंस्टाग्राम पर ‘Indaronly’ नाम के पेज ने वायरल वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है, “विवाद पर रणवीर का जवाब.”

रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
रणवीर इलाहाबादिया के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.

यूट्यूब पर इसी तरह का पोस्ट sahib _motivation नाम के पेज ने भी शेयर करते हुए यही दावा किया है.

रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट.
रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल

क्या रणवीर इलाहाबादिया ने अपने हालिया विवाद के बाद रोते हुए वीडियो जारी किया? उनका रोने का वीडियो कब का है?

यह जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें ‘Ranveer Allahbadia’ के यूट्यूब चैनल पर 7 अप्रैल, 2021 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसमें 43वें सेकेंड पर वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है. रणवीर ने यह वीडियो दिल्ली में अपने घर पर शूट किया था. इस वीडियो में वो बताते है कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि इससे उनके काम पर असर पड़ेगा. इसी दौरान रणवीर भावुक हो गए.

रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट
रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट.

वीडियो में आगे उनकी टीम ने भी कोविड से जुड़े अनुभवों को साझा किया है. इसके अलावा रणवीर ने अपने आगे की योजनाओं का भी जिक्र किया है. उनके चैनल के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में बताया गया है कि रणवीर इलाहाबादिया 13 मार्च, 2021 की सुबह को कोविड पॉजिटिव हो गए थे.

उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से 27 मार्च, 2021 को एक पोस्ट में बताया था कि दो हफ्तों तक क्वारंटीन में रहने के बाद वो कोविड से उबर गए हैं.  

दरअसल, अप्रैल 2021 में भारत कोविड-19 की दूसरी लहर के चपेट में था. उस दौरान देशभर में लॉकडाउन लगा था. रणवीर का वायरल वीडियो उसी वक्त का है.

नतीजा
कुल मिलाकर, साफ है कि रणवीर इलाहाबादिया का फफक-फफक कर रोने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. असल में रणवीर का वीडियो लगभग 4 साल पुराना है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

वीडियो: पड़ताल: सीएम योगी का इस्तीफा मांगने पर Shankaracharya को पीटा गया? सच्चाई ये है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement