The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: भारत-चीन सीमा विवाद से जुड़ी LAC फ़िल्म की तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि भारतीय सेना ने अरुणाचल में क़रीब 150 चीनी सैनिकों को बंधक बनाया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ा.

Advertisement
Img The Lallantop
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर.
font-size
Small
Medium
Large
12 अक्तूबर 2021 (Updated: 15 फ़रवरी 2022, 08:17 IST)
Updated: 15 फ़रवरी 2022 08:17 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा साल 2017 से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद लगातार बना हुआ है. कभी देश के उत्तरी हिस्से में पैंगोंग लेक के आसपास सीमा विवाद होता है, तो कभी अरुणाचल प्रदेश पर चीन कब्ज़े की कोशिश करता है.
साल 2020 में भारत और चीन के बॉर्डर पर गलवान में हुए हिंसक संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवानों की जान
गई थी. चीनी सेना को भी नुकासान हुआ था, लेकिन चीन के कभी मारे गए सैनिकों की संख्या ज़ाहिर नहीं की.
तब से अब तक दोनों देशों की सेनाओं के बीच 13 दौर की वार्ता
हो चुकी है. बावजूद किसी हल तक नहीं पहुंचा जा सका है.
विपक्ष ने भी पूरे मामले में सरकार पर निशाना साधा है.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1447163802345250818
इस बीच सूत्रों के हवाले से ख़बर आई कि चीन ने फिर से अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की कोशिश की है. मीडिया में रिपोर्ट्स आईं कि भारत ने ये घुसपैठ नाकाम
कर दी है.
अब सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ी दावे एक तस्वीर के साथ वायरल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि भारतीय सेना ने अरुणाचल में क़रीब 150 चीनी सैनिकों को बंधक बनाया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ा.
एक यूज़र लिखते
हैं- (आर्काइव
)
फेसबुक यूजर दीपक चौहान करनाल ने वायरल तस्वीर शेयर
कर लिखा,
ये है आज का भारत अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ करने पर भारतीय सैनिकों का जलवा बार-बार चेतावनी देने पर अपनी सीमा में नहीं जाने पर भारतीय सैनिकों ने करीब 150 चीनी सैनिकों को बनाया बंदी और बाद में चेतावनी पर छोड़ा!

ऐसे कई दावे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल
हो रहे हैं. पड़ताल हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर भ्रामक निकली. अरुणाचल में चीनी घुसपैठ की ख़बरें ज़रूर आई हैं पर वायरल तस्वीर लेह-लद्दाख से जुड़ी है.
सच जानने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया. वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें कुछ चीनी
वेबसाइट्स के लिंक
मिले.
Fact 1 Web
चीनी वेबसाइट पर मौजूद वायरल तस्वीर.

इसके मुताबिक, ये तस्वीर "Kalwan River Valley" ड्रामा की शूटिंग की है. यहां से क्लू लेकर हमने सर्च किया तो -
lac movie Shooting in kargil Ladakh Behind the scenes टाइटल के साथ एक वीडियो
हमें मिला. वायरल तस्वीर इसी वीडियो से ली गई है. 5 मिनट 48 सेकेंड के टाइममार्क पर ये तस्वीर दिखती है. यहां फिल्म का नाम LAC बताया गया है.

इसके बाद सर्च करने पर हमें Daily Excelsior के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर LAC मूवी की शूटिंग कारगिल में पूरी होने की जानकारी देती वीडियो फुटेज
मिली. नवंबर 2020 को पब्लिश हुआ ये वीडियो गलवान घाटी हिंसा से क़रीब 4 महीने बाद का है. नतीजा कुल मिलाकर नतीजा निकला कि वायरल हो रही तस्वीर एक वीडियो फुटेजा का हिस्सा है और साल 2020 से इंटरनेट पर उपलब्ध है. इसका अरुणाचल में हाल ही में हुई कथित घुसफैठ से कोई नाता नहीं है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

thumbnail

Advertisement

Advertisement